बैंक कर्मचारी संगठन ने दिसंबर में प्रस्तावित हड़ताल टाली

ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने बुधवार को कहा कि उसने 1-2 दिसंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल टाल दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने बुधवार को कहा कि उसने 1-2 दिसंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल टाल दी है। स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एसएसबीईए) की अगुवाई में बैंक कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक की एसोसिएट बैंकों से जुड़ी 'करिअर प्रोग्रेसन स्कीम' का विरोध कर रहे हैं।

एसएसबीईए में एसबीआई के एसोसिएट बैंक- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के यूनियन शामिल हैं। उप-मुख्य श्रम आयुक्त एमके चौधरी के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल टली है। उन्होंने दिल्ली में 23 नवंबर को सुलह बैठक बुलाई थी। बैठक में एआईबीईए के पदाधिकारी, एसबीआई तथा एसोसिएट बैंक एवं इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के अधिकारी मौजूद थे।

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा, योजना में अतिरिक्त ड्यूटी एवं शक्तियां, कामकाजी घंटों में वृद्धि, स्थायी सफाई कर्मचारियों के पद को समाप्त करना तथा उन्हें आउटसोर्स करना समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इसका हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगली सुलह बैठक 3 दिसंबर को होगी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग