बैंकों का कर्ज 14.3 फीसदी, जमा 14.6 फीसदी ऊपर

सालाना आधार पर 21 मार्च तक बैंकों की जमा 14.64 प्रतिशत बढ़कर 77,39,387 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार जमा की वृद्धि, ऋण से कहीं बेहतर रही है।

सालाना आधार पर 21 मार्च तक बैंकों की जमा 14.64 प्रतिशत बढ़कर 77,39,387 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार जमा की वृद्धि, ऋण से कहीं बेहतर रही है।

केंद्रीय बैंक के एक पखवाड़ा आंकड़ों के अनुसार वाणिज्यिक बैंकों की कुल जमा पिछले साल इस अवधि तक 67,50,454 करोड़ रुपये थी।

साल दर साल आधार पर 21 मार्च तक बैंकों का ऋण 14.31 प्रतिशत बढ़कर 60,13,085 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान अवधि तक 52,60,459 करोड़ रुपये था। 2013-14 के लिए रिजर्व बैंक ने ऋण में 15 प्रतिशत व जमा में 14 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह
2 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग