बुरी खबर : SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा भी आपके सेविंग अकाउंट पर कम ब्याज देगा..

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बचत खाते पर ब्याज दर घटाने के कुछ दिन बाद ही एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में आपके सेविंग अकाउंट पर अब कम मिलेगा ब्याज... (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  द्वारा बचत खाते पर ब्याज दर घटाने के कुछ दिन बाद ही एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है.

यह भी पढ़ें- SBI : तत्काल रुपए ट्रांसफर करने वालों के लिए खुशखबरी, खत्‍म किया ये बड़ा शुल्क

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि हमने 5 अगस्त से दो स्तरीय बचत बैंक ब्याज दरें लागू करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- SBI सेविंग खाता : क्या है MAB, कब लगेगी पेनल्टी, कैसे बचें इससे- जानें सबकुछ

कल से बैंक में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को 50 लाख रुपये तक की जमा पर सालाना चार के बजाय 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. हालांकि, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर ग्राहकों को चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा.

वीडियो- एसबीआई की नई स्कीम...


इससे पहले एसबीआई ने 31 जुलाई को बचत खातों में एक करोड़ रुपये तक की जमा पर ब्याज दर चार से घटाकर 3.50 प्रतिशत की थी.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन