बैंक ऑफ इंडिया ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दर 0.50 फीसद घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक खातों में जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज की दर 0.50 फीसद कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी है.

बैंक ऑफ इंडिया (प्रतीकात्मक फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक खातों में जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज की दर 0.50 फीसद कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी है.

पढ़ें- एचडीएफसी बैंक ने बचत खाता ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की

हालांकि 50 लाख रुपये से अधिक की बचत बैंक खाते की राशि पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘बैंक बचत-बैंक खाते पर आज से दो स्तरीय ब्याज दर लागू कर रहा है.’’

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे पहले 31 जुलाई को बचत बैंक खाते पर ब्याज घटाया था. उसने ऐसे खातों में एक करोड़ रुपये या उससे कम की जमा राशि पर ब्याज 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था.

वीडियो- मुंबई में एसबीआई के मुख्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन



उसके बाद एक्सिस बैंक और एचडीएफी बैंक जैसे निजी बैंकों ने भी बचत बैंक खातों पर ब्याज दर कम कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक भी ब्याज दर घटा चुके हैं.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM