बैंक ऑफ इंडिया 4,500 नई भर्तियां करेगा

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) वित्त वर्ष 2014-15 में 4,500 नई भर्तियां करेगा। इनमें से 2,000 पद अधिकारी वर्ग के जबकि शेष 2,500 पदों पर लिपिकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) वित्त वर्ष 2014-15 में 4,500 नई भर्तियां करेगा। इनमें से 2,000 पद अधिकारी वर्ग के जबकि शेष 2,500 पदों पर लिपिकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

बैक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीआर अय्यर ने कहा कि बैंक ने 31 मार्च, 2014 तक 8 लाख 53 हजार करोड़ का कुल कारोबार किया है और बैंक की कुल जमा 4 लाख 77 हजार करोड़ रुपये है। बैंक ने 3 लाख 76 हजार करोड़ के ऋण दिए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक की 4,628 शाखाएं हैं और मार्च 2015 तक बैंक का इरादा 500 नई शाखाएं खोलने का है। साथ ही देश में बैंक एटीएम की संख्या मौजूदा 4,665 को बढ़ाकर 8,000 की जाएगी। अय्यर ने बताया कि राजस्थान में बैंक की 125 शाखाएं हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू