RBI ने अपने पूर्व चीफ GM को बंधन बैंक में निदेशक नियुक्‍त किया, एक साल तक बोर्ड में रहेंगे

बंधन बैंक नेतृत्व में बदलाव के दौर से गुजर रहा है, क्योंकि इसके संस्थापक MD और CEO चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं.

Source: NDTV Profit

केंद्रीय बैंक RBI ने सोमवार को बंधन बैंक के बोर्ड में एक एडिशनल डायरेक्‍टर यानी अतिरिक्‍त निदेशक की नियुक्ति की है. प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक बंधन बैंक ने सोमवार को एक्‍सचेंज नोटिस में ये जानकारी दी.

बंधन बैंक ने कहा, 'RBI ने 24 जून से प्रभावी रूप से रिजर्व बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (Former Chief GM) अरुण कुमार सिंह को बोर्ड में नियुक्त किया है, जो नियुक्ति की तारीख से अगले एक वर्ष तक इस पद पर रहेंगे.'

9 जुलाई को रिटायर हो रहे MD

बंधन बैंक, नेतृत्व में बदलाव के दौर से गुजर रहा है, क्योंकि इसके संस्थापक MD और CEO चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं. अप्रैल में RBI ने घोष का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की घोषणा की गई थी.

बंधन बैंक में अभी तक एक नए उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं हुई है, हालांकि एक उपयुक्त उत्तराधिकारी की तलाश चल रही है. बंधन बैंक ने इस पद के लिए उम्मीदवार खोजने के लिए एक लीडिंग अपॉइंटमेंट फर्म की नियुक्ति की है.

लोन पोर्टफोलियो का फॉरेंसिक ऑडिट

बंधन बैंक अपने सरकारी गारंटी वाले लोन पोर्टफोलियो के फॉरेंसिक ऑडिट के दौर से भी गुजर रहा है. नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी, बंधन बैंक की ओर से दिए गए 23,300 करोड़ रुपये के कर्ज का फोरेंसिक ऑडिट कर रही है.

RBI पहले भी करता रहा है ऐसा

आमतौर पर किसी प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक के बोर्ड में एक नामित निदेशक की नियुक्ति तब की जाती है, जब RBI को किसी ऑपरेशनल समस्‍या का अंदेशा होता है.

  • दिसंबर 2021 में, RBI ने RBL बैंक लिमिटेड के बोर्ड में एक निदेशक की नियुक्ति की थी, जब इसके MD और CEO विश्ववीर आहूजा अचानक चले गए थे.

  • ये उस समय हुआ जब बैंक एक नया MD और CEO नियुक्त करने की कोशिश कर रहा था. नाॅमिनेटेड डायरेक्‍टर दिसंबर 2023 तक बोर्ड में रहे थे.

  • इससे पहले, RBI ने अपने सुपरविजन के तहत यस बैंक और धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड में निदेशकों की नियुक्ति भी की है.

Also Read: UPI यूजर्स के लिए गुड न्‍यूज, RBI ने किया अहम बदलाव; लाइट वॉलेट में अपने आप आ जाएंगे पैसे!