बैंक ऑफ बड़ौदा ने मोबाइल ऐप केस में लिया एक्शन, कर्मचारियों को निकाला

BoB वर्ल्ड मोबाइल ऐप केस में कुछ कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा तो कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.

Source: BoB/Website

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने Bob वर्ल्ड मोबाइल ऐप केस में अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यही नहीं कुछ कर्मचारियों (Employees) को छुट्टी पर भी भेज दिया है. BQ Prime की रिपोर्ट के मुताबिक उसे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि ज्यादातर एक्शन बैंक की गुजरात स्थित शाखाओं में लिया गया है.

बैंक ने की थी आंतरिक जांच

बैंक ने इस मामले में आंतरिक पड़ताल (Investigation) की थी. आरोप ये था कि उसके कुछ कर्मचारी फर्जी तरीके से ऐप के एक्टिव यूजर्स को बढ़ाने के लिए फर्जी तरीके से मोबाइल नंबरों को ग्राहकों के खातों को लिंक कर रहे थे. ये मोबाइल नंबर ग्राहकों के नहीं थे.

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया में गड़बड़ी का पता लगाने के लिए बैंक ने आंतरिक जांच करवाया. इस जांच में ये देखा गया था कि क्या कर्मचारी इस काम में किसी नियम का उल्लंघन कर रहे हैं या नहीं. विस्तृत जांच के बाद कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का नोटिस दिया गया है.

RBI ने 10 अक्टूबर को लिया था एक्शन

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अक्टूबर को अगले नोटिस तक BoB वर्ल्ड ऐप्लीकेशन में नए ग्राहकों को जोड़े जाने पर रोक लगा दी थी.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने RBI के ऐलान के बाद कहा था कि उसने RBI की चिंताओं को दूर करने के लिए पहले ही कई कदम उठाए थे. बैंक ने ऐप में बची किसी और दिक्कत को दूर करने के लिए भी कदम उठाए हैं और बैंक इन दिक्कतों का समाधान करने के लिए RBI के साथ काम करेगा.

Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे जुटाएगा $7 बिलियन का फंड, ​बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दी मंजूरी