बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे जुटाएगा $7 बिलियन का फंड, ​बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दी मंजूरी

फंड जुटाने के लिए किसी विशेष समय सीमा का जिक्र, बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में नहीं किया है.

Source: Reuters

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आने वाले दिनों में पूंजी जुटाने की योजना के तहत 7 बिलियन डॉलर यानी 56 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाएगा. शुक्रवार को हुई बैंक के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स की मीटिंग में फंड जुटाने के इस प्लान को मंजूरी दी गई है.

कैसे जुटाएगा फंड?

BoB ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसकी योजना, एकल या कई किस्तों में डिपॉजिट स​र्टिफिकेट्स (CD) जारी कर 3 बिलियन डॉलर (करीब 24 हजार करोड़ रुपये) की राशि जुटाने की है.

एक्सचेंज फाइलिंग में ये भी कहा गया है कि बैंक के निदेशक मंडल ने द्विपक्षीय या अन्य तरीके से बॉरोइंग के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने की भी मंजूरी दी है.

इसके अलावा बाकी के एक बिलियन डॉलर यानी 8 हजार करोड़ रुपये, फॉरेंन करेंसी फंडिंग में जुटाएगा. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, मीडियम टर्म नोट प्रोग्राम के तहत बॉन्ड्स जारी करेगा.

Also Read: SBI जुटाएगा 2 बि​लियन डॉलर की पूंजी, सेंट्रल बोर्ड से मिली मंजूरी

समय-सीमा तय नहीं

7 बिलियन डॉलर का फंड, बैंक कब तक जुटाएगा, इसके लिए उसने एक्सचेंज फाइलिंग में किसी विशेष समय सीमा का जिक्र नहीं किया है.

हाल ही में SBI ने भी अपने सेंट्रल बोर्ड से 2 बिलियन डॉलर फंड जुटाने की मंजूरी ली है. स्टेट बैंक, वित्त वर्ष 2024 में पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसटमेंट के जरिए अमेरिकी डॉलर (USD) या किसी अन्य कन्वर्टिबल फॉरेन करेंसी में सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स जारी कर 2 बिलियन डॉलर की पूंजी जुटाएगा.

Also Read: पेंशन के लिए बुजुर्ग महिला का दर्द देख वित्त मंत्री ने लगाई SBI को फटकार, मिनटों में हुआ असर