बैंकों ने नए प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने पर लगाई रोक! RBI से सफाई का इंतजार

बैंकों ने ये फैसला क्यों लिया है, इसके पीछे वजह है रिजर्व बैंक का ऐसे प्रोजेक्ट फाइनेंस को लेकर जारी की गई ड्राफ्ट गाइडलाइंस.

Source: Canva

बैंकों ने नए प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है, बैंक्स तब तक किसी भी नए प्रोजेक्ट्स को लोन नहीं देंगे, जबतक रिजर्व बैंक इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण ने दे दे. ये जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने दी है.

प्योर प्ले प्रोजेक्ट्स ( pure-play project) फाइनेंस लोन , यानी ऐसे लोन जिनका इस्तेमाल मौजूदा प्रोजेक्ट्स के विस्तार पर नहीं होता, बल्कि नए प्रोजेक्ट को खड़ा करने पर होता है, NDTV प्रॉफिट को सूत्रों ने बताया कि ऐसे लोन को ज्यादातर बैंकों ने होल्ड पर डाल दिया है, यानी उन्हें फाइनेंस नहीं कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बैंक RBI का ऐसे प्रोजेक्ट फाइनेंस लोन पर अंतिम रुख जानना चाहते हैं.

नए प्रोजेक्ट्स को बैंक फिलहाल लोन नहीं देंगे

  • बैंकों ने नए प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग को लेकर RBI से स्पष्टिकरण मांगा है

  • ज्यादातर बैंकों ने प्योर प्ले प्रोजेक्ट फाइनेंस लोन को फिलहाल रोका

  • प्रोजेक्ट फाइनेंस लोन पर बैंक्स RBI का अंतिम फैसला जानना चाहते हैं

  • बैंक्स RBI के नए प्रोजेक्ट फाइनेंस नियमों को लेकर ज्यादा सतर्क हैं

  • नए नियमों की वजह से बैंक्स अब लोन देने को लेकर ज्यादा सावधान हैं

  • बैंक्स सरकारी और निजी प्रोजेक्ट्स पर अलग-अलग रुख अपनाना चाहते हैं

बैंकों ने ये फैसला क्यों लिया है? 

बैंकों ने ये फैसला क्यों लिया है, इसके पीछे वजह है रिजर्व बैंक का ऐसे प्रोजेक्ट फाइनेंस को लेकर जारी की गई ड्राफ्ट गाइडलाइंस, जिसमें रिजर्व बैंक ने ऐसे लोन पर अपफ्रंट राशि को 0.4% से बढ़ाकर 5% कर दिया है.

सूत्रों ने कहा कि बैंक्स नए लोन देने को लेकर काफी सचेत हैं, क्योंकि ये रिजर्व बैंक के नए प्रोजेक्ट फाइनेंस नियमों के दायरे में आ सकता है. बैंक अब सरकारी और निजी सेक्टर के प्रोजेक्ट को अलग-अलग रवैया अपनाने की वकालत कर रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 US Fed Banks Stress Test: स्ट्रेस टेस्ट में पास हुए अमेरिका के सभी बड़े बैंक, गंभीर मंदी में भी नहीं डूबेंगे
2 RBI की सख्ती जारी, अब Edelweiss ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण से तत्काल प्रभाव से रोका