'CFO ने इस्तीफा नहीं दिया', AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दी सफाई; RBI के स्पेशल ऑडिट को भी बताया अफवाह

बैंक ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन किया है और रिजर्व बैंक इसका मूल्यांकन कर रहा है.

Source: Bank website

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के इस्तीफे की खबरों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से स्पेशल ऑडिट की अफवाहों पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

अपने बयान में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इन अफवाहों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि ये खबरें बिल्कुल निराधार हैं और शेयरधारकों में दहशत पैदा करने और शेयर की कीमत में हेरफेर करने के इरादे से फैलाई गई हैं. बैंक ने पहले NDTV प्रॉफिट को भी स्पष्ट किया था कि CFO ने इस्तीफा नहीं दिया है.

AU SFB की सफाई

बैंक ने पुष्टि की कि बैंक के CFO विमल जैन, जो जनवरी 2010 से AU SFB से जुड़े हुए हैं, अपनी पद पर बने हुए हैं और उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. ये स्पष्टीकरण बाजार में फैली असत्यापित और भ्रामक अफवाहों के जवाब में आया है, जिसके कारण बैंक के शेयर प्राइस में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. गुरुवार को बैंक का शेयर 3% टूटा था.

साथ ही, बैंक ने रिजर्व बैंक के स्पेशल ऑडिट की अफवाहों को भी गलत बताया है. बैंक ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन किया है और रिजर्व बैंक इसका मूल्यांकन कर रहा है. ये मूल्यांकन रिजर्व बैंक की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, न कि कोई स्पेशल ऑडिट, जैसा कि अफवाहों में कहा गया.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 1996 में हुई थी. ये भारत के अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक बन गया है. ये बचत खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन और बीमा प्रोडक्ट्स सहित कई वित्तीय सेवाएं देता है. बैंक का फोकस समाज के वंचित और बैंकिंग सुविधाओं से वंचित वर्गों की सेवा पर है, जिसका मिशन फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा देना है.