SBI से दिनेश कुमार खारा की विदाई, अपनी फेयरवेल स्पीच में याद किया कोविड-19 का दौर

बैंक के सीनियर मैनेजमेंट ने खारा के सम्मान में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया. इवेंट देर शाम तक चला.

Source: People present at farewell event

करीब चार साल तक देश के सबसे बड़े बैंक SBI में अपनी सेवाएं देने के बाद दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) की विदाई हो गई है. खारा अक्टूबर 2020 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे. उनके कार्यकाल के दौरान बैंक के मुनाफे और बाजार में उसकी ओर नजरिये में बड़ा सुधार आया. अनिश्चितताओं से भरी मैक्रो-इकोनॉमिक स्थिति में भी बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया.

खारा ने अपने विदाई भाषण में क्या कहा?

बैंक के सीनियर मैनेजमेंट ने खारा के सम्मान में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया. इवेंट देर शाम तक चला. इसमें बैंक के सभी चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स और खारा ने अपने अनुभव साझा किए. खारा ने बताया कि कैसे कोविड-19 महामारी के दौरान भी बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने बैंक के कर्मचारियों की तारीफ की. खारा ने कहा कि स्टाफ ने महामारी के दौरान एक भी दिन की छुट्टी नहीं मांगी और ऑपरेशंस को सामान्य बनाने के लिए बिना रुके काम किया.

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि पिछले चार साल में बैंक का नेट प्रॉफिट, पिछले 60 साल के दौरान के प्रॉफिट से ज्यादा रहा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने बैंक के कर्मचारियों से कहा कि इन सालों में जो अच्छा काम किया है, उसे जारी रखें.

सी एस शेट्टी संभालेंगे बैंक की कमान

पिछले 4 साल में SBI का मुनाफा 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा. खारा के कार्यकाल से पहले FY20 में बैंक का सालाना प्रॉफिट 14,448 करोड़ रुपये रहा था. इसके मुकाबले FY25 के Q1 में बैंक को 17,037 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

सी एस शेट्टी SBI के चेयरमैन पद को संभालेंगे. शेट्टी अब तक मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर थे जहां वो इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट्स और टेक्नोलॉजी देखते थे. शेट्टी ने इस कार्यक्रम में खारा को बधाई दी और कहा कि वो बैंक में उनके अच्छे कामों को जारी रखेंगे.

शेट्टी को SBI में मुनाफे को बरकरार रखना होगा और उसमें सुधार के तरीके भी खोजने होंगे. वो ऐसे समय में देश का सबसे बड़ा बैंक संभालने जा रहे हैं जब पूरी इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी से जुड़ी मुद्दे सामने आ रहे हैं.

Also Read: NDTV Profit Exclusive: टीयर-II बॉन्ड्स जारी कर 7,500 करोड़ रुपये जुटाएगा SBI, क्‍या है मेगा प्‍लान?