HDFC बैंक का डिपॉजिट 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

होलसेल डिपॉजिट तिमाही दर तिमाही आधार पर 10.9% बढ़कर 38,000 करोड़ रुपये रहा है.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

देश का प्रमुख निजी बैंक HDFC बैंक का चौथी तिमाही में डिपॉजिट 23.8 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि तिमाही आधार पर 7.5% की ग्रोथ को दर्शाता है.

ये आंकड़े प्रॉविजनल हैं, और साल-दर-साल तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि HDFC बैंक ने जुलाई 2023 में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के साथ विलय को पूरा किया है.

गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डिपॉजिट में ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण होलसेल डिपॉजिट रहा, जो कि तिमाही दर तिमाही आधार पर 10.9% बढ़कर 38,000 करोड़ रुपये रहा है.

Quarterly Updates: HDFC बैंक

  • ग्रॉस एडवांस 1.6% (QoQ) बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये

  • डिपॉजिट 7.5% (QoQ) बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये

  • CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% (QoQ)

  • रिटेल डिपॉजिट 6.9% (QoQ) बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये

  • होलसेल डिपॉजिट 10.9% (QoQ) बढ़कर 38 हजार करोड़ रुपये

रिटेल डिपॉजिट में ज्यादा ग्रोथ नहीं

हालांकि HDFC बैंक का रिटेल डिपॉजिट तिमाही आधार पर 6.9% बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 27.8% की ग्रोथ देखने को मिली है. ये तब हुआ है जब Q3 में बैंक की नॉन- रिटेल डिपॉजिट में 11,800 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

Q4 में बैंक का ग्रॉस एडवांस 25 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि तिमाही आधार पर 1.6% की ग्रोथ को दिखाता है.

HDFC बैंक के शेयर में रिकॉर्ड तेजी

HDFC बैंक के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, शेयर दो महीने के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इंट्राडे में इसने 1,526.35 रुपये प्रति शेयर का हाई बनाया है, फिलहाल सुबर 9:40 बजे ये 2.3% की तेजी के साथ 1,516.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था

रिटेल डिपॉजिट पर फोकस कर रहे हैं: CFO

तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद हुई अर्निंग कॉल में HDFC बैंक के CFO श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने कहा कि बैंक रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ पर ज्यादा फोकस कर रहा है. और पहले से ही ऊंची लागत वाली डिपॉजिट्स में कमी ला रहा है.

वैद्यनाथन ने कहा था 'हमने अब रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ पर अपना फोकस किया है. तिमाही के दौरान 53,000 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि नॉन-रिटेल अकाउंट कम हो गया. Q3 में, बैंक की नॉन- रिटेल डिपॉजिट में 11,800 करोड़ रुपये की गिरावट आई, रिटेल डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई और इससे डिपॉजिट के मोर्चे पर 41,100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

घरेलू रिटेल लोन 43,700 करोड़ रुपये था, जो तिमाही आधार पर 3.7% ज्यादा था, कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग 4.2% QoQ बढ़कर 32,300 बिलियन रुपये पर थी; और कॉरपोरेट लोन में 2.2% की गिरावट और ये 9,800 करोड़ रुपये रह गया.

चौथी तिमाही में HDFC बैंक का CASA डिपॉजिट करीब 8.8% बढ़कर 9.09 लाख करोड़ रुपये रहा है. CASA रेश्यो 38.2% रहा, जो कि पिछली तिमाही में 37.7% था.

NDTV प्रॉफिट ने पहले ही बताया था कि बैंक ऊंची लागत पर उच्च लागत वाली उधारी को हटाने के लिए अपने लोन बुक से कुछ एसेट्स को बेचने पर विचार कर रहा है.