इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बैंकों से सिर्फ इंश्योरेंस बेचने से इतर, अपने मूल काम पर फोकस करने का आग्रह किया है. इंश्योरेंस की मिस-सेलिंग पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने ये अपील की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एक दिन इसी तरह की बात कही थी.
IRDAI के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने मंगलवार को बैंक अधिकारियों से अपने मूल काम पर ध्यान देने और सिर्फ इंश्योरेंस प्लान बेचने से बचने का आग्रह किया.
'ताकि केवल बीमा बेचना न शुरू कर दें बैंक'
SBI के वार्षिक बैंकिंग और इकोनॉमी समिट में उन्होंने कहा कि देश में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में बैंकों से होने वाले बीमा का बहुत योगदान है. उन्होंने कहा, 'इस सिस्टम में खूबियां हैं, लेकिन हमें इसे सावधानी और सतर्कता के साथ करना होगा, ताकि आप अपनी गतिविधि को न भूलें और सिर्फ बीमा बेचना शुरू न कर दें.'
उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को निश्चित रूप से बैंकों के कम लागत वाले वितरण समाधानों की जरूरत है.
बैंक चैनल बहुत उपयोगी चैनल है, लेकिन हाल ही में सिस्टम में बहुत सी बुराइयां आ गई हैं. गलत बिक्री भी हो रही है. हम सभी को एक साथ बैठकर इस पर विचार करना चाहिए और विश्वास बहाल करना चाहिए.देबाशीष पांडा, चेयरमैन, IRDAI
इससे पहले सीतारमण ने भी बैंकरों से अपने मुख्य काम पर ध्यान देने और बीमा पॉलिसियों की गलत बिक्री से बचने को कहा था.