SBI और PNB को बड़ी राहत मिली है. कर्नाटक सरकार ने इन बैंकों से ट्रांजैक्शंस बंद करने के फैसले को फिलहाल के लिए रोका दिया है. इन बैंकों की अपील पर प्रतिबंध को 15 दिन के लिए लंबित किया गया है. राज्य सरकार ने 12 अगस्त को ही सभी सरकारी विभागों को खाते बंद करने के निर्देश दिए थे.
SBI और PNB को फौरी राहत
कर्नाटक सरकार ने SBI और PNB के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सभी विभागों को इन बैंक में अपने खाते बंद करने के आदेश पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते अपने सभी विभागों को इन दोनों बैंकों में अपने सभी खाते बंद करने का आदेश दिया था.
16 अगस्त को दोनों बैंकों ने सरकार को लिखित प्रस्ताव दिया और मामले को सुलझाने के लिए 15 दिन का वक्त मांगा. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि “बैंकों के अनुरोध पर विचार करने के बाद मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को प्रतिबंध लगाने के आदेश को 15 दिनों के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया है. इससे इन बैंकों को इस मामले को सुलझाने और सरकार की चिंताओं को दूर करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा”
क्या था मामला
दरअसल इन SBI और PNB ने ये कार्रवाई कुछ शाखाओं में हुए धोखाधड़ी के जवाब में की थी. इसके चलते KSPCB और KIADB के फिक्स्ड डिपॉजिट को बैंकों ने जब्त कर लिया था. 2012-13 लेकर अब तक बहुत कोशिशों के बावजूद ये मामला अनसुलझा रह गया था.
बैंकों की कार्रवाई की जवाब में कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को अपने सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, बोर्डों, स्थानीय निकायों सहित सभी संस्थानों को इन बैंकों से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करने का आदेश दिया था, साथ ही अपनी सारी जमा राशि और निवेश को तुरंत निकालने का आदेश दिया था.