केंद्रीय बैंक RBI ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को बंधन बैंक का MD और CEO नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वे अगले 3 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए हैं.
बंधन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई एक फाइलिंग में कहा कि सेनगुप्ता का तीन साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से गिना जाएगा. RBI ने 8 अक्टूबर, 2024 के अपने लेटर के जरिये इस पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को स्वीकृति दी है.
रिटेल और बैंकिंग में लंबा अनुभव
पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता इससे पहले पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के MD एवं CEO रह चुके हैं. वो रिटेल और कॉरपोरेट बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखते हैं.
बैंक ने कहा कि सेनगुप्ता बैंक के संस्थापक MD एवं CEO चंद्रशेखर घोष की जगह लेंगे, जिन्होंने 9 जुलाई को कुर्सी छोड़ी थी. फिलहाल बैंक के एक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रतन केश, अंतरिम MD और CEO के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
स्टॉक पर दिखा असर!
बंधन बैंक के MD और CEO के रूप में सेनगुप्ता की रेगुलर नियुक्ति का असर शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक पर भी दिखा. सुबह करीब 9:30 बजे स्टॉक में 8% रैली देखी गई.
बंधन बैंक पर ब्रोकरेज बुलिश
बंधन बैंक पर ब्रोकरेजेज भी बुलिश दिख रहे हैं. जेफरीज ने शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये कर दिया है. इसने 27% अपसाइड के साथ कंपनी के स्टॉक को BUY रेटिंग दी है. जेफरीज के मुताबिक, कंपनी के नए CEO का मजबूत बैकग्राउंड बैंक के लिए पॉजिटिव रहेगा. इसने बिजनेस में भी 15% ROE की उम्मीद जताई है.