UPI Lite से अब 500 रुपये तक कर सकेंगे ऑफलाइन पेमेंट, RBI ने बढ़ाई लिमिट

इस कदम से रिजर्व बैंक UPI-Lite को बढ़ावा देना चाहती है. जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था

Source: Canva

ऑफलाइन मोड में अब आप 500 रुपये तक का डिजिटल लेन-देन कर पाएंगे, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने स्मॉल वैल्यू डिजिटल पेमेंट की अधिकतम सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. हालांकि इसका प्रस्ताव मॉनिटिरी पॉलिसी कमिटी की ओर से पिछली बैठक में ही रखा गया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है.

RBI ने बढ़ाई ऑफलाइन पेमेंट की लिमिट

रिजर्व बैंक ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक भुगतान की सीमा के अलावा बाकी सारी चीजें वैसी ही रहेंगी. उनके नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कदम रिजर्व बैंक की ओर से 10 अगस्त को मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में दिए गए लेनदेन की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद आया है. जिसमें ये कहा गया था कि प्रति लेनदेन सीमा को 500 रुपये तक बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ओवरऑल लिमिट को 2,000 रुपये ही रखा जाएगा.

इस कदम से रिजर्व बैंक UPI-Lite को बढ़ावा देना चाहती है. जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद था कि छोटी रकम के लेन-देन को बढ़ावा देना ताकि ट्रांजैक्शन फेल्योर कम से कम रहें. RBI का ताजा नोटिफिकेशन भी जनवरी 2022 के सर्कुलर के हिसाब से ही है, जिसके माध्यम से ऑफलाइन मोड में किए गए छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी. इसमें कहा गया था कि ऑथराइज्ड पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर और पेमेंट सिस्टम पार्टिसिपेंट्स और एक्वायरर्स-इश्युअर (बैंक और नॉन-बैंक) सभी लागू निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

क्या है UPI Lite

देश में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. किसी भी QR Code को स्कैन करके हम कुछ सेकेंड में ही पेमेंट कर सकते हैं, UPI पेमेंट्से के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, बिना इसके कोई भी पेमेंट नहीं किया जा सकता है. इसलिए कई बार बिना इंटरनेट के जब पेमेंट नहीं हो सकता तो UPI Lite काम आता है, जिसके जरिए अब 500 रुपये तक का पेमेंट ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए बैंक अकाउंट से ऐप के वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे.फिर UPI लाइट का इस्तेमाल करते हुए वॉलेट में प्री-लोडेड पैसे से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

Also Read: UPI पर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, 'Lite' की बढ़ाई गई लिमिट, अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे इतने रुपये का पेमेंट