SBI ने फिर महंगा किया लोन, MCLR 10 bps तक बढ़ाया

SBI ने 3 महीने, 6 महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. 3 साल के MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

Source: Reuters

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ज्यादातर अवधियों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. SBI ने MCLR दरों को 5-10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा दिया है, ये बढ़ोतरी आज 15, जुलाई से ही लागू हो चुकी हैं.

SBI ने 3 महीने, 6 महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. 3 साल के MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स, न्यूनतम ब्याज दर है जिसके नीचे कोई बैंक अपने ग्राहकों को पैसा उधार नहीं दे सकता है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब लोन की ब्याज दरें भी बढ़ जाएंगी.

SBI ने जून में भी MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी, यानी लगातार दूसरे महीने स्टेट बैंक ने ब्याज दरों को बढ़ाया है.