SBI जुटाएगा 2 बि​लियन डॉलर की पूंजी, सेंट्रल बोर्ड से मिली मंजूरी

बैंक की सेंट्रल बोर्ड एग्जीक्यूटिव कमिटी ने मंगलवार को SBI के इस प्लान पर मुहर लगाई.

Source: Reuters

देश का सबसे बड़ा बैंक, SBI करीब 2 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹16 हजार करोड़ की पूंजी जुटाएगा. मंगलवार को बैंक की सेंट्रल बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने SBI के इस प्लान पर मुहर लगाई.

SBI ने 10 अप्रैल को एक बयान जारी कर अपनी इस योजना के बारे में बताया था. मंगलवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में ये प्लान अप्रूव कर दिया गया.

कैसे जुटाएगा इतनी बड़ी पूंजी?

देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक वित्त वर्ष 2024 में पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसटमेंट के जरिए अमेरिकी डॉलर (USD) या किसी अन्य कन्वर्टिबल फॉरेन करेंसी में सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स जारी कर 2 बिलियन डॉलर जुटाएगा. SBI एक या कई किस्तों में लंबी अवधि के लिए इतनी बड़ी पूंजी जुटाएगा.

लगातार पूंजी जुटाने की तैयारी

पिछले कुछ महीनों में SBI लगातार पूंजी जुटाने की तैयारी में दिखा है. दिसंबर 2022 में SBI को बोर्ड से वित्त वर्ष 2024 में एडिशनल टियर-1 बॉन्ड्स के जरिये 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अप्रूवल मिल चुका है.

SBI का शेयर, मंगलवार को 0.23% के मामूली उछाल के साथ 545.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.