विनय टोंसे बने SBI के नए मैनेजिंग डायरेक्टर, नवंबर 2025 तक होगा कार्यकाल

जून में स्वामीनाथन जानकीरमन के RBI में डिप्टी गवर्नर बनने के बाद से ये पोस्ट खाली चल रही थी.

Source: BQ Prime

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने विनय टोंसे (Vinay M Tonse) को SBI का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (SBI Managing Director) नियुक्त कर दिया है. वे 30 नवंबर 2025 तक अपने पद पर रहेंगे. SBI में कुल 4 मैनेजिंग डायरेक्टर और 1 चेयरमैन होता है.

बता दें जून में स्वामीनाथन जानकीरमन के RBI में डिप्टी गवर्नर बनने के बाद से ये पोस्ट खाली चल रही थी.

FSIB ने प्रस्तावित किया था नाम

सितंबर की शुरुआत में फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने विनय एम टोंसे का नाम पद के लिए प्रस्तावित किया था.

इससे पहले टोंसे SBI में डिप्टी MD के तौर पर काम कर रहे थे. डिप्टी MD पद पर रहने के दौरान टोंसे कॉरपोरेट अकाउंट्स ग्रुप (CAG) की जिम्मेदारी देख रहे थे.

FSIB के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली 'अपॉइनमेंट्स कमिटी ऑफ द कैबनेट' ने मुहर लगाई है. FSIB के प्रमुख भानु प्रताप शर्मा हैं, जो पहले DoPT के सचिव रह चुके हैं.

Also Read: SBI चीफ बने रहेंगे दिनेश कुमार खारा, अगस्त 2024 तक बढ़ा कार्यकाल