बीएओए ने राहुल गांधी के विमान मामले में पुलिस कार्रवाई की निंदा की

बिजनेस जेट आपरेटरों के संगठन बिजनेस एयरक्राफ्ट आपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) ने पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में तकनीकी गड़बड़ी के मामले में उसके एक सदस्य तथा कॉकपिट क्रू के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. बीएओए ने बयान में कहा कि इस तरह की किसी घटना का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद से नहीं होना चाहिए और इससे चार्टर विमानों के कुल परिचालन की सुरक्षा बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

बिजनेस जेट आपरेटरों के संगठन बिजनेस एयरक्राफ्ट आपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) ने पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में तकनीकी गड़बड़ी के मामले में उसके एक सदस्य तथा कॉकपिट क्रू के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. बीएओए ने बयान में कहा कि इस तरह की किसी घटना का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद से नहीं होना चाहिए और इससे चार्टर विमानों के कुल परिचालन की सुरक्षा बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

पिछले सप्ताह 26 अप्रैल को राहुल गांधी तथा अन्य लोगों को नयी दिल्ली से उत्तरी कर्नाटक के हुबली ले जा रहे विमान में उतरते समय तकनीकी गड़बड़ी सामने आई थी. इसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जांच का आदेश दिया था.

बयान में कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लिए बिना कहा गया है कि बीएओए इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता को ले जा रही चार्टर्ड उड़ान से संबंधित घटना में आपरेटर और पायलटों के खिलाफ पुलिस में आपराधिक लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बयान में कहा गया है कि शुरुआती रपटों से पता चलता है कि विमान में हवा में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी. इसके बाद पायलटों ने मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत स्थिति का आकलन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया.

लिगारे एविएशन ने डीजीसीए को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह घटना आटो पायलट मोड में दिक्कत की वजह से हुई. पायलट ने मैनुअल मोड के जरिये विमान को सुरक्षित उतार लिया. एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की अनिवार्य रूप से डीजीसीए द्वारा जांच की जाती है. इस तरह की घटना का राजनीतिक उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इससे वीआईपी उड़ानों का परिचालन करने वाले पायलटों पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी सपाट, 22,450 के करीब कर रहा कारोबार; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह