ये हैं 5 लाख से कम कीमत वाली 7 कारें, माइलेज में हैं दमदार

भारत में कार का ख्वाब देखने वालों को ध्यान में रखकर हम आपको बता रहे हैं बाजार की वह 5 कारें जो कम कीमत में जरूरत की सारी सुविधाओं से लैस हैं और माइलेज भी अच्छा देती हैं.

ज्यादा माइलेज देने वाली कारों का भारत बड़ा बाजार है.

कुछ साल पहले टीवी पर प्रसारित होने वाला मारुति का एक विज्ञापन याद हो तो बखूबी समझ सकते हैं कि भारत में कारें किस आधार पर बिकती हैं. विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक शख्स अपनी कंपनी के फीचर बताता रहता है. जब वह शांत होता है तो दूसरा शख्स कहता है- माइलेज कितना देती है? विज्ञापन की इस एक लाइन से साफ है कि भारत में कार खरीदते समय खरीदार का ध्यान सबसे ज्यादा किस बात पर होता है. कार खरीदारों की यह सोच जायज भी है, क्योंकि एक तरफ पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं और भारी-भरकम ईंजन वाली कारें प्रदूषण भी ज्यादा करती हैं. भारत में कार का ख्वाब देखने वालों को ध्यान में रखकर हम आपको बता रहे हैं बाजार की वह 5 कारें जो कम कीमत में जरूरत की सारी सुविधाओं से लैस हैं और माइलेज भी अच्छा देती हैं.

ये भी पढ़ें: कार कर सकती है आपको बीमार​

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800)

2. ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)
रोज 2 घंटे चलाते हैं कार तो सावधान​
3. दैटसन गो (Datsun Go)
4. ह्यूंदै इयॉन (Hyundai EON)
5. टाटा टियागो (Tata Tiago)
6. रेनॉ क्विड (Renault Kwid)
7. शेवरले स्पार्क (Chevrolet Spark)
वीडियो: टाटा की नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर की टेस्‍ट ड्राइव
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल