बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 54.7 प्रतिशत बढ़कर 40.1 करोड़ रुपये

कंपनी की एकीकृत आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 34.6 प्रतिशत बढ़कर 463.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 344.6 करोड़ रुपये थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर.

कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी बेस्ट एग्रोकेमिकल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 54.7 प्रतिशत बढ़कर 40.1 करोड़ रुपये रहा. बेस्ट एग्रो ने सोमवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसे 25.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की एकीकृत आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 34.6 प्रतिशत बढ़कर 463.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 344.6 करोड़ रुपये थी. 

बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, ‘... हम चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपनी वृद्धि की गति को बनाए रखने में सफल रहे हैं.'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी