लगातार पांचवें साल यह कंपनी बनी देश का 'बेस्ट ब्रांड', जानें जियो किस नबंर पर रही

भारतीय कारोबार जगत में अपनी एक अलग जगह रखने वाले टाटा समूह को वर्ष 2017 की ‘बेस्ट इंडियन ब्रांड्स रिपोर्ट’ में सर्वश्रेष्ठ ब्रैंड चुना गया है.

प्रतीकात्मक फोटो

लगातार पांचवी बार देश का बेस्ट ब्रांड बन कर उभरा है टाटा ग्रुप. भारतीय कारोबार जगत में अपनी एक अलग जगह रखने वाले टाटा समूह को वर्ष 2017 की ‘बेस्ट इंडियन ब्रांड्स रिपोर्ट’ में सर्वश्रेष्ठ ब्रैंड चुना गया है. यह रपट ब्रांड परामर्श फर्म इंटरब्रांड इंडिया ने जारी की है.

टिकाऊ स्टार्टअप की मदद के इच्छुक हैं रतन टाटा

यह लगातार पांचवा साल है जब टाटा ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उसकी ब्रांड वैल्यू 73,944 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. जियो की पेशकश के साथ ही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है जबकि जियो की प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल सूची में तीसरे स्थान पर रही है.

दोनों की ब्रांड वैल्यू क्रमश: 38,212 करोड़ और 36,927 करोड़ रुपये आंकी गई है. वित्तीय क्षेत्र की एचडीएफसी और भारतीय जीवन बीमा निगम को इस सूची में क्रमश: चौथा और पांचवा स्थान मिला है. इनकी ब्रांड वैल्यू क्रमश: 26,205 करोड़ और 25,774 करोड़ रुपये रही है.

VIDEO- टाटा सन्स के नए चेयरमैन बने टीसीएस प्रमुख नटराजन चंद्रशेखरन



देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक समेत इंफोसिस, महिंद्रा, आईसीआईसीआई और गोदरेज शीर्ष दस से बाहर हैं.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई