Bharat Ratna for Ratan Tata: दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा ग्रुप (Tata Group) के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी सादगी और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने नेक काम की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सरल स्वभाव और विनम्रता की वजह से आज दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रतन टाटा ट्रेंड कर रहे हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर रतन टाटा (Ratan Tata) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग हो रही है.
दरअसल, वसीम आर खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने रतन टाटा का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- भारत रत्न के लिए केवल एक विकल्प श्री रतन टाटा. आपको बता दें कि इस वीडियों में रतन टाटा का एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं और वह बेहद ही सरल स्वभाव में कुर्सी पर बैठते हुए नजर आ रहे हैं. रतन टाटा अपने मैनेजर शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) के स्टार्टअप गुडफेलोज (Goodfellows) की लॉन्चिंग प्रोग्राम में पहुंचे थे. यह वीडियो उसी प्रोग्राम का है.
वसीम आर खान द्वारा रतन टाटा को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बहुत देर हो गया है, सर रतन टाटा को 90 के दशकों में ही यह सम्मान मिल जाना चाहिए था.
जिसके बाद ऐसे ट्वीट की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह सम्मान रतन टाटा को बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था. वह भारत रत्न के असली हकदार हैं. ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने इस मांग का समर्थन करते हुए लिखा कि रतन टाटा जी को बिना देर किए जल्द भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए.
आपको बता दें कि एक साल पहले भी रतन टाटा को भारत रत्न (Bharat Ratna For Ratan Tata) देने की मांग उठी थी. उस समय भी रतन टाटा को भारत रत्न सम्मान देने के लिए सोशल मीडिया पर भारत रत्न फॉर रतन टाटा नाम से एक जोरदार अभियान चलाया गया थ. उस दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों ने भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया था. इतना ही नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर हुई थी. रतन टाटा साल 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं.