3जी रोमिंग पर रोक के खिलाफ भारती एयरटेल अदालत पहुंची

दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल सोमवार को दूरसंचार विभाग (डीओटी) की नोटिस के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल सोमवार को दूरसंचार विभाग (डीओटी) की नोटिस के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची। डीओटी ने दूरसंचार कम्पनियों को नोटिस भेजकर उनसे उनके लाइसेंस क्षेत्र के बाहर 3जी रोमिंग सेवा देने पर रोक लगाने के लिए कहा है।

दूरसंचार कम्पनियों ने उन क्षेत्रों में वीडियो कॉलिंग, मोबाइल टीवी और मल्टी-मीडिया गेमिंग जैसी 3जी सेवा देने के लिए आपस में रोमिंग समझौता किया था, जहां उनके पास 3जी स्पेक्ट्रम नहीं था।

कम्पनी ने नोटिस के खिलाफ अपनी याचिका में कहा, "यह उपभोक्ताओं और ग्राहकों के हित को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है, जो 3जी समझौते का लाभ उठा रहे हैं।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा