भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 72 फीसदी लुढ़का

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा उच्च ब्याज दर, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और कर के लिए धन की व्यवस्था के कारण दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 72 फीसदी लुढ़ककर 284 करोड़ रुपये रह गया।

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा उच्च ब्याज दर, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और कर के लिए धन की व्यवस्था के कारण दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 72 फीसदी लुढ़ककर 284 करोड़ रुपये रह गया। यह लगातार 12वीं तिमाही है जबकि कंपनी का संचयी मुनाफा घटा है।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2011 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,011 करोड़ रुपये का था।

भारती एयरटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने कहा, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव के कारण नुकसान और कर के लिए धन की व्यवस्था आदि के कारण कंपनी का संचयी लाभ प्रभावित हुआ। भारती एयरटेल का शेयर बंबई स्टाक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में 2.71 फीसदी गिरकर 330.20 रुपये पर पहुंच गया।

अक्तूबर से दिसंबर 2012 की तिमाही में कंपनी की कुल आय 9.5 फीसदी बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 18,477 करोड़ रुपये थी।

मित्तल ने कहा, मूल्य के दबाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण हाल की तिमाहियों में बाजार स्थितियां चुनौतीपूर्ण रहीं जिससे दूरसंचार क्षेत्र और उसके मार्जिन पर असर हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बुरा दौर खत्म हो गया है। मोबाइल टेलीफोन, टेलीमीडिया और डिजिटल सेवा मिलाकर कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 26.22 करोड़ है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई