चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 31 फीसदी लुढ़का

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का एकल मुनाफा मुख्यतौर पर खर्च अधिक होने के कारण 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 31.1 फीसदी लुढ़कर 1,084.4 करोड़ रुपये रह गया।

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का एकल मुनाफा मुख्यतौर पर खर्च अधिक होने के कारण 31 मार्च, 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 31.1 फीसदी लुढ़कर 1,084.4 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का एकल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 1,574.3 करोड़ रुपये था। एयरटेल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 11.76 फीसदी बढ़कर 9,816.3 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में यह 8,782.9 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को बतौर कर 458.6 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा, जो जनवरी से मार्च, 2012 में अदा 276.1 करोड़ रुपये से 66 फीसदी अधिक है।

भारती एयरटेल की आय हालांकि इस अवधि में 7.35 फीसदी बढ़कर 11,5548.3 करोड़ रुपये हो गई जो 2011-12 की जनवरी से मार्च की तिमाही में 10,757.2 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का एकल मुनाफा 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 11.05 फीसदी बढ़कर 5,096.3 करोड़ रुपये हो गया जो 2011-12 की इसी अवधि में 5,730 करोड़ रुपये था।

वित्तवर्ष 2012-13 में कंपनी की आय नौ फीसद बढ़कर 45,350.9 करोड़ रपए हो गई जो 2011-12 में 41,603.8 करोड़ रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब