भारती एयरटेल को पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा

दूरसंचार क्षेत्र में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल को 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

प्रतीकात्मक चित्र.

दूरसंचार क्षेत्र में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल को 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 20,738 करोड़ रुपये हो गई. 2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 19,799 करोड़ रुपये थी. 

BSNL अपनी इस सेवा से देगी WhatsApp और Facebook Messenger को चुनौती!

एयरटेल की भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय जून तिमाही में 129 रुपये रही. यह वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी- मार्च तिमाही में 123 रुपये पर थी. वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सभी कारोबार में स्वस्थ एवं समान वृद्धि रही. 'उन्होंने कहा , 'हम रिवार्ड मंच ‘एयरटेल थैंक्स' के जरिए ग्राहकों को सुविधा देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे.' 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?