भारती एयरटेल करेगी वारिद के कांगो कारोबार का अधिग्रहण

अफ्रीकी बाजार में अपना प्रसार बढ़ाने के लिए भारती एयरटेल ने आज कहा कि उसने वारिद समूह के साथ समझौता किया है ताकि उसके कांगो कारोबार का अधिग्रहण किया जा सके।

अफ्रीकी बाजार में अपना प्रसार बढ़ाने के लिए भारती एयरटेल ने कहा कि उसने वारिद समूह के साथ समझौता किया है ताकि उसके कांगो कारोबार का अधिग्रहण किया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद एयरटेल कांगो गणतंत्र का सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन जाएगी, जिसके करीब 26 लाख ग्राहक होंगे।

फिलहाल एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके 16 लाख ग्राहक हैं जबकि वारिद करीब 10 लाख ग्राहक के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

बयान में कहा गया कि कंपनी ने वारिद समूह के साथ वारिद कांगो एसएस खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते को नियामकीय व सांविधिक मंजूरी मिलनी बाकी है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 प्री-ओपन में बाजार चढ़ा; निफ्टी 22,000 के करीब; पेटीएम, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा स्टील पर फोकस
2 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर