भारती इन्फ्राटेल का चौथी तिमाही का मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़ा

टावर कंपनी भारती इन्फ्राटेल का 31 मार्च, 2014 को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 472 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टावर कंपनी भारती इन्फ्राटेल का 31 मार्च, 2014 को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत बढ़कर 472 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी चार फीसदी बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,674 करोड़ रुपये थी।

भारती इन्फ्राटेल के चेयरमैन अखिल गुप्ता ने कहा, फरवरी, 2014 में स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद देश में दूरसंचार क्षेत्र के लिए नियामकीय माहौल में काफी सुधार हुआ है। ऑपरेटरों ने भारी निवेश किया है, विशेषरूप से डाटा नेटवर्क्‍स में। वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,518 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,003 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आमदनी पांच प्रतिशत बढ़कर 10,827 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 10,272 करोड़ रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े