बैंकों के दिवालिया होने पर बोले बाइडन, देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से कहा कि देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत है. अमेरिका में दो बैंकों के बंद होने के बाद जमाकर्ताओं में उपजे डर को कम करने का मकसद से उन्होंने यह बात कही. वेस्ट कोस्ट जाने से पहले रूजवेल्ट रूम से उन्होंने कहा, “अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि देश की बैंक व्यवस्था सुरक्षित है. जब आपको जरूरत होगी, आपका जमा पैसा आपको मिल जाएगा.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से कहा कि देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत है. अमेरिका में दो बैंकों के बंद होने के बाद जमाकर्ताओं में उपजे डर को कम करने का मकसद से उन्होंने यह बात कही. वेस्ट कोस्ट जाने से पहले रूजवेल्ट रूम से उन्होंने कहा, “अमेरिकी भरोसा कर सकते हैं कि देश की बैंक व्यवस्था सुरक्षित है. जब आपको जरूरत होगी, आपका जमा पैसा आपको मिल जाएगा.”

अमेरिकी प्रशासन ने जमाकर्ताओं के बीच पैसा निकालने की होड़ को देखने के बाद शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया. अमेरिकी इतिहास में सिर्फ 2008 में वाशिंगटन म्यूचुअल की विफलता के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बैंक विफलता है.

वित्तीय संकट की तीव्रता दिखाते हुए नियामकों ने घोषणा की कि न्यूयॉर्क की सिगनेचर बैंक भी विफल हो गई है.

अमेरिकी शेयर बाजार खुलने से कुछ ही समय पहले राष्ट्रपति ने कहा कि उन लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जो इसके लिये जवाबदेह हैं. साथ ही बड़े बैंकों के बेहतर निरीक्षण और नियमन के लिए कदम उठाने की बात कही. उन्होंने वादा किया कि करदाताओं को कोई नुकसान नहीं होगा.

अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारें संभावित बैंकिंग संकट को रोकने के लिए कदम उठा रही हैं.

अमेरिकी नियामकों ने सिलिकॉन वैली बैंक का खरीदार तलाशने के लिए सप्ताहांत काम किया. लेकिन वे इसमें सफल नहीं रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम