AI Career For Women: सरकार संग माइक्रोसॉफ्ट का प्रोग्राम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ट्रेंड होंगी महिलाएं

उद्देश्य है– महिलाओं को भविष्य की तकनीकी नौकरियों के लिए तैयार करना और उन्हें AI के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर देना.

AI Image Created by Nilesh/NDTV Profit

तेजी से बढ़ रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी ने भारत की डिजिटल इकोनॉमी और इनोवेशन को नई दिशा दी है. लेकिन इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी अब भी बहुत कम है. महिलाओं के पास उद्योग से जुड़ी AI स्किल्स की कमी इस अंतर को और बढ़ा देती है.

इसी चुनौती को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट और भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने 'AI करियर फॉर वीमेन' नाम से एक विशेष पहल की शुरुआत की है.

इसका उद्देश्य है– महिलाओं को भविष्य की तकनीकी नौकरियों के लिए तैयार करना और उन्हें AI के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर देना.

क्या मिलेगा इस प्रोग्राम में?

  • माइक्रोसॉफ्ट इस प्रोग्राम के तहत 240 घंटे का AI प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध कराएगा.

  • ये कोर्स राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) के मार्गदर्शन में और उद्योग की मांगों के अनुसार तैयार किया गया है.

  • देशभर के महिला संस्थानों में 30 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे, जो मुख्य केंद्र के रूप में काम करेंगे.

  • ये सेंटर, 150 अन्य महिला कॉलेजों के साथ जुड़कर ट्रेनिंग और रिसोर्स साझा करेंगे.

  • ये नेटवर्क 6 राज्यों के टियर-2 और टियर-3 शहरों में महिलाओं को ट्रेनिंग देगा.

क्‍या हैं प्रोग्राम के फायदे?

  • महिलाओं को AI टूल्स और वास्तविक जीवन की तकनीकों का अनुभव मिलेगा.

  • छात्राओं को विशेषज्ञों से ट्रेनिंग, AI सर्टिफिकेशन, इंटर्नशिप, फेलोशिप, जॉब गाइडेंस और नौकरी के अवसर मिलेंगे.

  • ये पहल उच्च शिक्षा में पढ़ रही छात्राओं को AI के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी.

माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी साझेदारी ये दिखाती है कि मंत्रालय उभरती टेक्नोलॉजी में महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है. डिजिटल स्किल्स से लैस महिलाएं न केवल अपने करियर को ऊंचाई देंगी, बल्कि देश की इनोवेशन आधारित अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगी.
जयंत चौधरी, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री

ग्रामीण महिलाएं भी होंगी शामिल

इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को भी AI में नवाचार करने के मौके मिलेंगे. वे खुद के बनाए गए AI एप्लिकेशन और डेटा सेट्स के जरिए अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगी. मंत्रालय इन महिलाओं के लिए कोर्स को मान्यता देगा, साथ ही इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर भी दिलाएगा.

हम टियर-2 और टियर-3 शहरों में संस्थानों की क्षमता को मजबूत कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं AI आधारित अर्थव्यवस्था में सफल हों और भविष्य की वर्कफोर्स का हिस्सा बनें.
अपर्णा गुप्ता, ग्‍लोबल डिलीवरी सेंटर लीडर, माइक्रोसॉफ्ट

कौन करेगा कार्यक्रम का संचालन?

एडुनेट फाउंडेशन (Edunet Foundation) इस पहल को जमीन पर लागू करेगा. ये संस्था सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों, कॉरपोरेट और उद्योग संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि महिलाओं की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके और वे AI की दुनिया में अपना स्थान बना सकें.

'AI करियर फॉर वीमेन' महिला सशक्‍तीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारत को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाएगा. AI के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर ये पहल देश की डिजिटल क्रांति को और तेज करेगी.

Also Read: Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में महिलाओं का बढ़ रहा दबदबा, हर 4 में से एक निवेशक महिला, रिस्क लेने में भी पीछे नहीं