अमेजॉन इंडिया के कंट्री हेड मनीष तिवारी ने दिया इस्तीफा; ट्रांजिशन के दौरान अक्टूबर तक पद पर बने रहेंगे

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक, इस दौरान अमित अग्रवाल अमेजॉन इंडिया टीम के साथ करीब से जुड़े रहेंगे. अग्रवाल, कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स के पद पर काम कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

अमेजॉन के कंट्री हेड मनीष तिवारी (Manish Tiwary) ने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया है. हालांकि वे अक्टूबर तक ट्रांजिशन के लिए पद पर बने रहेंगे. वे 2016 से कंपनी के साथ काम कर रहे थे. हालांकि मनीष के बाद कौन कंट्री हेड बनेगा या तय नहीं हो हुआ है.

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक, इस दौरान अमेजॉन मौजूदा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल अमेजॉन इंडिया टीम के साथ करीब से जुड़े रहेंगे. अग्रवाल, इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स का काम देख रहे हैं और इन्हीं के नेतृत्व में कंपनी नए कंट्री हेड का चयन करेगी.

2013 में भारत में आई थी अमेजॉन

बता दें अमेजॉन 2013 में भारत में आई थी. उस साल 5 जून 2013 को कंपनी ने भारत में अपनी पहली ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट लॉन्च की थी. शुरुआत में सिर्फ किताबें ही ऑनलाइन बेची जाती थीं.

2013 में जब अमेजॉन ने भारत में ई-कॉमर्स का संचालन पहली बार शुरू किया, तब से इसने 2023 तक 10 साल में 6.5 बिलियन डॉलर (करीब 53,600 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश किया है.

ये निवेश सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग जैसे बुनियादी ढांचे पर किया गया. कंपनी का कहना है कि उसने देश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 11 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा किए हैं. कंपनी ने 2025 तक रोजगार के इस आंकड़े को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था को बुलंदी तक पहुंचाने में मददगार होने का दावा भी कर रही है.