Amazon Prime Price Hike 2023: देश में OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन ने अपनी प्राइम मेंबरशिप की कीमतें (Amazon Prime Membership Rates) बढ़ा दी है. कुछ ही महीने पहले अमेजॉन ने प्राइम मेंबरशिप की सब्सक्रिप्शन रेट घटाए थे, लेकिन अब कीमतों में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है.
कंपनी के इस फैसले के बाद अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के लिए आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के नए रेट्स
अमेजन ने मंथली प्राइम मेंबरशिप में 120 रुपये की बढ़ोतरी की है. यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 179 की जगह 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्वाटर्ली यानी 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप में कंपनी ने 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब यूजर्स को 459 रुपये की जगह अब 599 रुपये देने पड़ेंगे.
अमेजन प्राइम मेंबरशिप का वार्षिक प्लान भी है, लेकिन कंपनी ने इसके रेट्स नहीं बढ़ाए हैं. एनुअल मेंबरशिप के लिए पहले की तरह आपको 1499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
वहीं Annual Prime Lite मेंबरशिप के लिए कंपनी ने 999 रुपये रेट तय कर रखा है. यानी इसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
प्राइम मेंबरशिप में क्या-क्या मिलता है?
अपनी प्राइम मेंबरशिप के तहत अमेजॉन कई तरह की सर्विस देती है. इनमें अमेजॉन शॉपिंग ऐप से लेकर म्यूजिक और ओटीटी सर्विस तक शामिल हैं.
प्राइम मेंबरशिप में आपको Prime Video पर अनलिमिटेड OTT कंटेंट, मूवीज, शोज देखने को मिलता है.
Prime Music ऐप पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने बिना ऐड के एंजॉय कर सकते हैं.
Amazon शॉपिंग ऐप पर आपको अपने ऑर्डर की फास्ट डिलीवरी मिलती है, जिसकी समय-सीमा 5 से 7 दिन की बजाय, 1-2 दिन तक होती है.
शॉपिंग ऐप पर विशेष डील मौकों पर आपको Early Access मिलता है. यानी 24 घंटे पहले आप Sale और Hot Deals का फायदा उठा सकते हैं.
इनके अलावा आपको E-Book, Games का फ्री एक्सेस मिलता है.