Apple ने लॉन्च की iPhone 16 सीरीज, A18 बायोनिक चिप के साथ बेहतर फीचर्स; जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

बेस मॉडल्स- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले मॉडल्स की तरह 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच की स्क्रीन्स हैं. इनकी कीमतें क्रमश: $799 और $899 रखी गई हैं.

Source: Apple X Account

एप्पल (Apple) ने सोमवार को iPhone की नई जनरेशन को लॉन्च किया. इनमें A18 बायोनिक चिप के साथ iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. बेस मॉडल्स- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले मॉडल्स की तरह 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच की स्क्रीन्स हैं. इनकी कीमतें $799 और $899 रखी गई हैं.

20 सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध

जहां iPhone 16 Pro का दाम $999 है, वहीं iPhone 16 Pro Max $1,199 में उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर के लिए ये इस शुक्रवार से उपलब्ध होंगे और 20 सितंबर से स्टोर्स में मौजूद होंगे.

iPhone 16 Pro मॉडल्स में फ्लैगशिप A18 चिप है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बिल्ट है. चिप में 17% ज्यादा सिस्टम मेमोरी होगी. iPhone 16 में मौजूद A18 चिप उसके सभी प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा तेज है. ये टॉप डेस्कटॉप मॉडल्स से भी बेहतर है. इसे एप्पल के इंटेलिजेंस फीचर्स के मुताबिक डिजाइन किया गया है. पिछले साल के iPhone 15 के मुकाबले ये 40% बेहतर परफॉर्मेंस देता है.

लेटेस्ट iPhones हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करेंगे. इस टूल की मदद से यूजर्स आसानी से लिख, बातचीत और टास्क पूरे कर सकेंगे. सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर एक्सपीयरिंस को बेहतर बनाया जाता है. इसके साथ ही AI में हाई प्राइवेसी स्टैंडर्स बरकरार रहते हैं.

iPhone 16 और iPhone 16 Plus

एप्पल ने iPhone 16 पेश किया, जिसे एयरोस्पेस- ग्रेड एल्युमीनियम और कलर इंफ्यूस्ड ब्लैक गैस के साथ तैयार किया गया है. ये अल्ट्रा-मराइन और पिंक में उपलब्ध है. इसमें एक खास फीचर कस्टमाइजेबल एक्शन बटन का है, जिसकी मदद से वॉयस मेमो रिकॉर्डिंग, ट्रांसलेशन या कई अन्य काम किए जा सकते हैं.

फोर्ड पास ऐप इंटिग्रेशन की मदद से यूजर्स अपनी कार को सीधे आईफोन से अनलॉक कर सकेंगे. इसके अलावा कैमरा कंट्रोल एक्शन बटन के साथ अब ज्यादा बेहतर है. इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग कैमरा सेटिंग्स को तुरंत एडजस्ट कर सकते हैं.

ये दोनों क्रिएटिव और इंटेलिजेंस यूज के लिए इसे पावरफुल टूल बनाता है. नए लॉन्च किए गए फोन्स में नए विजुअल और बटन फीचर्स दिए गए हैं.

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max

The iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 4K में नया सिनेमैटिक स्लो मोशन मोड पेश किया गया है.

iPhone 16 Pro में सीरीज का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसे टाइटेनियम ग्रेड 5 से तैयार किया गया है जिसका वजन स्टेनलेस स्टील का आधा होता है. इसमें नया टेक्सचर है और ये व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक, व्हाइट और डेसर्ट टाइटेनियम में आता है. मॉडल में बेहतर बैटरी लाइफ है. इसके अलावा प्रो के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी बढ़ाया गया है.

iPhone 16 Pro में A18 Pro चिप है. इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है जिसे खासतौर पर एप्पल इंटेलिजेंस के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है. ये पिछली 15 Pro चिप से 15% ज्यादा तेज है. इसमें 6-कोर GPU शामिल है, जिससे AAA गेम्स नए लेवल की परफॉर्मेंस देतीं हैं.

Also Read: केवन पारेख होंगे एप्पल के नए CFO, लुका मेस्त्री की लेंगे जगह