एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad air और iPad Pro, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानिए

एप्पल ने M2 चिप वाला री-डिजाइंड 11-इंच और बिल्कुल नया 13-इंच स्क्रीन साइज वाला iPad Air लॉन्च किया है. अब पहली बार ये दो साइज में है, 11-इंच iPad Air सुपर-पोर्टेबल है.

Source: Apple Website

जब पूरी दुनिया की टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इर्द-गिर्द घूम रही हो, ऐसे में एप्पल ने भी AI-फोकस्ड आईपैड बाजार में उतार दिया है. मंगलवार को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट “Let Loose” में एप्पल ने iPad Pro और एक बड़ा iPad Air दुनिया के सामने पेश किया है. बीते दो वर्षों से एप्पल का आईपैड मार्केट सुस्त पड़ा है, कंपनी अपनी इस नई पेशकश के जरिए आईपैड मार्केट में नई जान फूंकना चाहती है.

बड़े स्क्रीन साइज के साथ रीडिजाइन iPad Air

एप्पल ने M2 चिप वाला री-डिजाइंड 11-इंच और बिल्कुल नया 13-इंच स्क्रीन साइज वाला iPad Air लॉन्च किया है. अब पहली बार ये दो साइज में है, 11-इंच iPad Air सुपर-पोर्टेबल है, और 13-इंच मॉडल काम करने, सीखने और खेलने के लिए ज्यादा बड़ा डिस्प्ले देता है. नया iPad Air पिछले वर्जन जैसा ही दिखता है, लेकिन इसकी स्क्रीन ऑप्शन के साथ आता है.

सेंटर स्टेज के साथ फ्रंट-फेसिंग अल्ट्रा वाइड 12MP कैमरा अब iPad Air के लैंडस्केप किनारे पर दिया गया है, जो वीडियो कॉल के लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है. इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें तेज वाई-फाई के साथ साथ सेलुलर मॉडल्स भी दिया गया है, जिसमें 5G की स्पीड है. यानी यूजर्स कहीं भी इंटरनेट से जुड़े रह सकते हैं.नया iPad Air नए ब्लू और पर्पल कलर के साथ साथ स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कल में भी आता है.

एप्पल का सबसे पतला प्रोडक्ट- iPad Pro

एप्पल ने 2018 के बाद से iPad Pro का पहला री-डिजाइन वर्जन पेश किया है. नया मॉडल पिछले आईपैड के मुकाबले बेहद पतला है, इसमें OLED तकनीक के साथ एक क्रिस्प अल्ट्रा रेटिना XDR स्क्रीन शामिल है, और इसमें गजब की तेजी वाला M4 चिप है जो AI के कामों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

एप्पल दावा करती है कि उसका 13 इंच स्क्रीन साइज और 5.1 मिलीमीटर गहराई वाला नया iPad Pro उसका अबतक का सबसे पतला एप्पल प्रोडक्ट है. अगर आप इसके बड़े वर्जन पर जाएंगे तो उसका वजन पिछले आईपैड के मुकाबले एक चौथा पाउंड हल्का है, जबकि 11 इंच वाले मॉडल का वजन तो 1 पाउंड से कम है.

साल 2010 में स्टीव जॉब्स ने पहली बार आईपैड पेश किया था. अब आईपैड की इस नई पेशकश से एप्पल का सबसे लंबा इंतजार खत्म हुआ है. हालांकि इसे अक्टूबर 2022 में अपडेट करके जरूर लाया गया था, जब एप्पल ने iPad Pro में एक तेज चिप जोड़ा और एक री-डिजाइन किया गया सस्ता मॉडल लॉन्च किया था.

iPad Pro में जबरदस्त फीचर्स

नए आईपैड में सबसे बड़ा बदलाव कहा जा रहा है वो न्यूरल इंजन को लेकर है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये उसके ओरिजिनल न्यूरल इंजन जो कि 2017 का है, उससे 60 गुना तेज है. यानी iPad Pro आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े कामों को बड़ी आसानी से कर सकेगा.

नए iPad Pro में OLED स्क्रीन दी गई है, यानी कलर्स ज्यादा शार्प और बेहतरीन दिखाई देंगे. ये वही स्क्रीन टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल आईफोन और एप्पल वॉच में किया जाता है. नई स्क्रीन से एप्पल का डिस्प्ले पहले के मुकाबले ज्यादा ब्राइट और कंटेंट की क्वालिटी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो जाएगी. पहले iPad Pro में मिनी LED स्क्रीन का इस्तेमाल होता था.

इतना ही नहीं, एप्पल ने पहली बार प्रो-यूजर्स के लिए मैट टेक्सचर स्क्रीन (matte texture screen) का भी विकल्प दिया है.

iPad Pro की कीमत क्या है

  • 11 इंच वाले iPad Pro की कीमत ₹99,900 रखी गई है

  • 13 इंच वाले iPad Pro की कीमत ₹1,29,900 है

  • ग्राहक आज से ही इसे ऑर्डर कर सकते हैं

  • 15 मई से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी

iPad Air की कीमत क्या है

  • 11 इंच वाले iPad Air की कीमत ₹59,900 है

  • 13 इंच वाले iPad Air की कीमत ₹79,900 है

  • ग्राहक आज से ही इसे ऑर्डर कर सकते हैं

  • 15 मई से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी

जरूर पढ़ें
1 एप्पल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $110 बिलियन के ऐतिहासिक शेयर बायबैक का ऐलान
2 iPhone यूजर्स सावधान! केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी; Apple के इन प्रोडक्‍ट्स में भी डेटा लीक और हैकिंग का खतरा