iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, मिल रही बड़ी छूट, चेक करें ऑफर्स

Amazon पर 128 GB मॉडल वाला iPhone 16 Pro फोन ₹1,12,900 में मिल रहा है. जहां इसकी लॉन्च के समय कीमत 1,19,900 रुपए थी, यानी इस फोन पर ग्राहकों को 6% की छूट मिल रही है.

Source: Website/Company

Apple iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब iPhone 15, 16 और 16 प्रो पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट बड़ी छूट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप iPhone लेने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बड़ी बात ये भी है कि ये छूट ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी मिल रही है. आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि ये ऑफर कुछ समय के लिए ही हैं. इसलिए अगर आपको छूट का फायदा उठाना है तो जल्दी ही खरीदारी करनी होगी. इसके अलावा अगर आपके पास एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और ICICI क्रेडिट कार्ड है तो इस मिल रही छूट को आप बड़ा कर सकते हैं.

Apple iPhone की कीमत में कितनी छूट?

Amazon पर 128 GB मॉडल वाला iPhone 16 Pro फोन 1,12,900 रुपए में मिल रहा है. जहां इसकी लॉन्च के समय कीमत 1,19,900 रुपए थी, यानी इस फोन पर ग्राहकों को 6% की छूट मिल रही है. वहीं अगर 256 GB वेरिएंट की बात करें तो ये 7,000 रुपए की छूट के साथ 1,22,900 रुपए में मिल रहा है. हालांकि यहां ये बात ध्यान देने की है कि अगर आप मनपंसद कलर चुनते हैं तो इस ऑफर का फायदा आपको नहीं मिलेगा.

iPhone 16 Pro के बाद बात आती है iPhone 16 की. 128 GB वेरिएंट वाला मॉडल Amazon पर 9% की छूट के साथ 72,900 रुपए मिल रहा है. वहीं 256 GB वेरिएंट की कीमत वाले फोन की कीमत 8% डिस्काउंट के साथ 82,900 रुपए है. iPhone 16 Plus के दीवानों को भी 7% का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. कीमत की बात करें तो ये 92,900 रुपए है.

अब बात करते हैं iPhone 15 की. Amazon 128 GB मॉडल पर 23% तक की छूट दे रहा है. iPhone पर केवल ऑनलाइन रिटेलर ही नहीं बल्कि ऑफलाइन स्टोर्स भी बड़ी छूट दे रहे हैं. विजय सेल्स की बात करें तो iPhone 16 Pro को आप 10,400 रुपये की छूट पर ले सकते हैं. साथ में बैंक ऑफर्स के साथ ये छूट 14,500 रुपए तक हो सकती है. वहीं iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपए के बजाए 11% छूट के साथ 1,33,700 रुपये में बेचा जा रहा है।

कैसा होगा Apple का नया iPhone 17?

ये सभी डिस्काउंट ऐसे समय में मिल रहे हैं जब Apple के नए फोन के बारे में खबरें चल रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक दिग्गज 2026 में कभी भी अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. साथ में इस बार कंपनी की प्लानिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. कंपनी इस बार iPhone 17 को Air, Pro, Pro Max और बेसिक मॉडल के साथ लॉन्च कर सकती है. साथ में रिपोर्ट्स में पता चलता है कि iPhone 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन हो सकता है.

Also Read: Gold Silver Rate Today: MCX पर सोना वायदा नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर; भाव पहली बार 97,000 रुपये के पार, कॉमेक्स पर रेट 3,400 डॉलर के पार