Exclusive: अगले कुछ महीनों में धमाका करने को तैयार गूगल; धड़ाधड़ लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट

इन प्रोडक्ट्स में क्वांटम AI, डेली लिसन, अलग-अलग तरह के हार्डवेयर प्रोडक्ट्स (ट्रिलियम TPU), एक्सटेनडेड रियल्टी प्रोडक्ट्स (एंड्रॉयड XR), नए AI सॉफ्टवेयर समेत तमाम प्रोडक्ट्स शामिल हैं

Photo: NDTV Profit

नए साल में गूगल कई तरह के नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. इसका खुलासा CEO सुंदर पिचाई की तरफ से गूगल के कर्मचारियों को भेजे गए मेल में हुआ है.

NDTV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इन प्रोडक्ट्स में गूगल पिक्सल अपग्रेड, क्वांटम AI, डेली लिसन, अलग-अलग तरह के हार्डवेयर प्रोडक्ट्स (ट्रिलियम TPU, विलो क्वांटम चिप), एक्सटेनडेड रियल्टी प्रोडक्ट्स (एंड्रॉयड XR), नए AI सॉफ्टवेयर समेत तमाम प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जिन पर आगे विस्तार से चर्चा की गई है.

अलग-अलग कैटेगरी में ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

AI प्रोडक्ट्स

  • जेमिनी 2.0: एजेंटिक एरा के लिए बेहतर मल्टी मॉडेलिटी और समझ के साथ नेक्स्ट जनरेशन AI मॉडल होगा लॉन्च

  • डीप रिसर्च: एडवांस्ड रीजनिंग और लॉन्ग कंटेक्स्ट का इस्तेमाल कर रिसर्च में मदद करने के लिए जेमिनी का एडवांस फीचर

  • जेमिनी 2.0 फ्लैश: जेमिनी API के जरिए उपलब्ध हाई परफॉर्मेंस, फास्ट वर्जन.

हार्डवेयर

  • ट्रिलियम TPU: बेहतर प्रशिक्षण के साथ छठवीं जनरेशन का TPU (टेंसल प्रोसेसिंग यूनिट)

  • विलो क्वांटम चिप: गलती सुधार का प्रदर्शन और 5 मिनट के भीतर एक जटिल कंप्युटेशन को पूरा किया, जिसे करने में एक सुपर कंप्यूटर को 10 सेप्टिलियन साल लग जाते.

एक्सटेनडेड रिएल्टी वर्ल्ड

  • एंड्रॉयड XR: हेडसेट्स और ग्लासेज में AI असिस्टेंस के साथ नया प्लेटफॉर्म, पहले प्रोजेक्ट मूहन के नाम से हेडसेट्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.

  • गूगल ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन: यू ट्यूब, गूगल मैप्स को हेडसेट्स के लिए री-इमैजिन किया जा रहा है.

एंटरप्राइज स्पेस में

  • गूगल एजेंटस्पेस: मल्टीमॉडल सर्च और संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए जेमिनी, सर्च और एंटरप्राइज डेटा को एकसाथ लाता है.

  • नोटबुकLM अपडेट्स: नया इंटरफेस, ऑडियो कनेक्टिविटी और प्रीमियम वर्जन, जिसे नोटबुकLM प्लस के नाम से जाना जाएगा.

क्रिएटिव AI

  • वियो 2 और इमैजिन 3: वीडियो और इमेज जनरेशन मॉडल्स का नया वर्जन

  • व्हिस्क: दूसरी तस्वीरों को इनपुट के तौर पर इस्तेमाल करते हुए नई इमेज जनरेट करने वाला टूल

Also Read: आगे की राह उम्‍मीद से कहीं ज़्यादा मुश्किल हो सकती है : गूगल कर्मचारियों से बोले सुंदर पिचई

बता दें आमतौर पर गूगल मई में अपनी एनुअल कॉन्फ्रेंस में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है. लेकिन इस बार पिचाई इतना इंतजार नहीं करने वाले हैं. 8 जनवरी को लिखे मेल में पिचाई ने साफ कहा कि वे प्रोडक्ट्स के रिव्यू पर काम कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में इन्हें लॉन्च किया जाएगा.

Also Read: भारत होगा बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप्स पर दे रहे ध्यान : सुंदर पिचाई