Google बना रही 'मेड इन इंडिया' लैपटॉप, CEO सुंदर पिचाई ने की HP के साथ पार्टनरशिप; कितनी होगी कीमत?

पार्टनरशिप के इस फैसले से गूगल को देश में सप्‍लाई बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Source: Company Website

टेक दिग्‍गज कंपनी गूगल (Google) ने भारत में कंप्‍यूटर, लैपटॉप बनाने वाली कंपनी HP के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनियां देश में क्रोमबुक लैपटॉप बनाएगी. ये लैपटॉप स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे. PC मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी ने सोमवार को कहा कि क्रोमबुक (Chromebook) का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

चेन्नई के पास फ्लेक्स फैसिलिटी में क्रोमबुक उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है. HP इस फैक्‍ट्री में अगस्त 2020 से ही लैपटॉप और डेस्कटॉप की मैन्‍युफैक्‍चरिंग कर रहा है.

कहा जा रहा है कि पार्टनरशिप के इस फैसले से गूगल को देश में सप्‍लाई बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही डेल(Dell), आसुस (Asus), एसर (Acer) जैसी कंपनियों के साथ कंपटीशन में मदद मिलेगी.

देश में बनने वाले पहले क्रोमबुक लैपटॉप्‍स

गूगल की मदर कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को X पोस्ट में कहा, हम भारत में क्रोमबुक बनाने के लिए HP के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. ये भारत में बनने वाले पहले क्रोमबुक हैं और इससे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सस्ते और सेफ कंप्यूटिंग तक पहुंच आसान हो जाएगी.

Source: X@sundarpichai

कितनी है कीमत, कहां मिलेगा?

HP के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि क्रोमबुक का उत्पादन भारत में शुरू हो गया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोपराइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नोटबुक की तुलना में क्रोमबुक कम कीमत पर आते हैं. गूगल-HP के नए क्रोमबुक 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. फिलहाल ये ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं.

सरकार की PLI स्‍कीम से उम्‍मीद

Google और HP के एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि Chromebook K-12 एजुकेशन सेक्‍टर में एक अग्रणी उपकरण हैं, जो दुनिया भर में 50 मिलियन से अधिक छात्रों और शिक्षकों की मदद करता है.

IT हार्डवेयर के लिए HP सरकार की 17,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्‍शन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) के तहत आवेदकों में से एक है.

मेड इन इंडिया PC पोर्टफोलियो का विस्तार

क्रोमबुक का स्थानीय उत्पादन HP के मेड इन इंडिया PC पोर्टफोलियो का विस्तार करता है. 2020 से ही HP भारत में अपने मैन्‍युफैक्‍चरिंग का विस्तार कर रहा है और इसने दिसंबर 2021 से, HP EliteBooks, HP ProBooks और HP G8 सीरीज नोटबुक सहित भारत में लैपटॉप की एक विस्तृत रेंज का निर्माण शुरू कर दिया है.

इसने डेस्कटॉप मिनी टावर्स (MT), मिनी डेस्कटॉप (MD), स्मॉल फॉर्म फैक्टर (SFF) डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन PC की एक श्रृंखला के विभिन्न मॉडलों को जोड़कर स्थानीय रूप से निर्मित कमर्शियल डेस्कटॉप के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.

Also Read: भूकंप से निपटने की तैयारी,जानें कैसे काम करेगा गूगल अलर्ट सिस्टम?