एक बार फिर से मेटा की सर्विस के आउटेज की खबर है. इंस्टाग्राम को लेकर हजारों यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की है. आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनिया के बाकी हिस्सों के 872 यूजर्स और भारत में 1,537 यूजर्स ने इसके संकेत दिए हैं कि इंस्टाग्राम में दिक्कतें आ रही हैं.
हैशटैग #Instagramdown का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया.
यूजर्स ने दी तकनीकी दिक्कतों की सूचना
यूजर्स ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि जहां वे संदेश भेजने या DM तक पहुंचने में असमर्थ हैं. DM सुविधा यूजर्स को एक या अधिक लोगों के साथ निजी तौर पर फोटो और पोस्ट साझा करने देता है.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, ये मंगलवार शाम लगभग 5:14 बजे शुरू हुए. अब तक, इंस्टाग्राम या इसकी मूल कंपनी, मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले 15 अक्टूबर को, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक व्यापक आउटेज से प्रभावित हुए थे जिसने अमेरिका में हजारों लोगों को प्रभावित किया था.