Microsoft Outage: भारतीय ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स भी हुए प्रभावित; यूजर्स बोले- ग्रो, एंजल वन जैसे ऐप में आ रहीं तकनीकी दिक्कत

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की तमाम ऑनलाइन सर्विसेज में आउटेज की समस्या आने के बाद अमेरिका से लेकर एशिया तक कई तरह की तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के चलते भारतीय ब्रोकरेजेज भी प्रभावित हुई हैं. NDTV Profit ने जिन यूजर्स से बात की है, उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन प्लेटफॉर्म्स में 5Paisa, Angle One और Groww जैसे ऐप शामिल हैं.

बता दें शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की तमाम ऑनलाइन सर्विसेज में आउटेज की समस्या आने के बाद अमेरिका से लेकर एशिया तक कई तरह की तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

शुक्रवार को करीब 12 बजे अचानक दुनियाभर के यूजर्स के लैपटॉप और कंप्यूटर्स की स्क्रीन नीली दिखने लगी और इस पर STOP एरर दिखाने लगा. कुछ यूजर्स के लैपटॉप रीस्टार्ट भी हुए, लेकिन ये वापस बंद हो गए.

आउटेज की वजह

दरअसल इतने बड़े आउटेज के पीछे Crowdstrike नाम की कंपनी है, जो एंडप्वाइंट सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है. मतलब साइबर सिक्योरिटी के लिए जिम्मेदार होती है. लेकिन अब यही इस आउटेज की वजह बनी है.

दरअसल इस कंपनी के फाल्कन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में होता है. इसी सॉफ्टवेयर से जुड़े अपडेट के चलते ये आउटेज हुआ है.

माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी मामले पर नजर बनाए हुए है. कुछ सर्विसेज को ठीक कर लिया गया है, बाकी पर काम चल रहा है.

बता दें कुछ दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि कंपनी ने Azure Cloud Services आउटेज का समाधान निकाल लिया है.

भारत में एक्सचेंज प्रभावित नहीं, एयरलाइंस पर पड़ा असर

भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं हुआ है. जबकि लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) पर आउटेज का असर पड़ा है. एक्सचेंज ने कहा कि एक ग्लोबल आउटेज का सामना कर रहा है, जो जानकारी को पब्लिश होने से रोक रहा है.

इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर सहित भारत की प्रमुख एयरलाइंस भी इस आउटेज के चलते प्रभावित हुई हैं. इनके ऑपरेशंस अब मैनुअली किए जा रहे हैं. इन एयरलाइंस ने आज यात्रा करने वाले यात्रियों से जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने की भी अपील की है. बैंक भी इस आउटेज से नहीं बचे और इन्हें अपने ऑपरेशंस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: Microsoft Outage: दुनियाभर में एयरलाइंस ऑपरेशन प्रभावित; भारतीय एयरपोर्ट्स पर मैनुअली जारी चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया