चीन के AI से हिला अमेरिकी सूरमाओं का 'इंटेलीजेंस' तो सैम ऑल्टमैन हुए इम्प्रेस! इशारे में कहा- अब मेरी बारी

सैम ऑल्टमैन ने लिखा, डीपसीक का DeepSeek-R1 एक प्रभावशाली मॉडल है, खासकर उस कीमत पर जो वो दे रहे हैं.

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि अमेरिका ने चीन को एडवांस्‍ड सेमीकंडक्टर तकनीक के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था, शायद ये सोचकर कि चीन को AI के मामले में पीछे धकेला जा सके, लेकिन चीन ने वो कर दिया जिसने अमेरिका की नीदं उड़ा दी. AI की दुनिया में चीन के एक स्टार्टअप ने ऐसा तहलका मचाया हुआ है कि अमेरिका के बड़े बड़े AI सूरमाओं का 'इंटेलीजेंस' इस समय हिला हुआ है, लेकिन OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और बहुत जल्द एक सरप्राइज देने की ओर भी इशारा किया है.

OpenAI लाएगा कुछ नया!

सैम ऑल्टमैन ने AI के मैदान में अपने नए प्रतिद्वंद्वी DeepSeek, जिसने पिछले हफ्ते ओपन-सोर्स AI मॉडल DeepSeek-R1 को लॉन्च किया है, पहली बार टिप्पणी की है, उन्होंने इस नए AI मॉडल की क्षमताओं की तारीफ की है, साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि OpenAI अपनी सीमाओं को और आगे बढ़ाते हुए कुछ नया करेगा.

सैम ऑल्टमैन ने लिखा, डीपसीक का DeepSeek-R1 एक प्रभावशाली मॉडल है, खासकर उस कीमत पर जो वो दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से बहुत बेहतर मॉडल पेश करेंगे और साथ ही एक नया प्रतियोगी होना काफी उत्साहजनक है! हम जल्द ही कुछ रिलीज करेंगे.'

Also Read: DeepSeek Explained: चीन का वो AI मॉडल, जिसने ग्‍लोबल मार्केट में मचा दिया तहलका

ऑल्टमैन की ये टिप्पणी DeepSeek-R1 को लेकर दुनिया भर में अचानक बढ़ती लोकप्रियता के बीच आई है, जो OpenAI के मॉडलों के साथ-साथ मेटा प्लेटफॉर्म के मॉडलों के लिए एक तगड़ी चुनौती बन गया है.

DeepSeek-R1 क्यों हुआ इतना पॉपुलर

DeepSeek-R1 कम-एडवांस्ड चिप्स पर काम करता है, यही इसकी कमाल की क्षमता को दर्शाता है. जो आमतौर पर बेहद अत्याधुनिक AI इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ऊंची लागत से बचता है. इसी बात ने इसको इतना पॉपुलर बना दिया है.

डीपसीक की चुनौती के बावजूद, ऑल्टमैन का पूरा ध्यान OpenAI के भविष्य पर है. उन्होंने कहा, "हम अपने रिसर्च रोडमैप पर अमल करना जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और मानते हैं कि हमारे मिशन में सफल होने के लिए अब पहले से कहीं ज्यादा गणना अधिक महत्वपूर्ण है'. उन्होंने AI की बढ़ती मांग पर जोर देते हुए कहा कि 'दुनिया बहुत सारे AI का इस्तेमाल करना चाहेगी, और वास्तव में अगली पीढ़ी के मॉडल आने से काफी आश्चर्यचकित होंगे.'

डीपसीक को क्वांट फंड प्रमुख लियांग वेनफेंग ने तैयार किया है. ये बड़े-बड़े AI मॉडल जैसे ChatGPT को भी पीछे छोड़ रहा है. इसकी लागत बहुत कम है और क्षमताएं बहुत ज्यादा. इसका ओपन-सोर्स प्रोडक्ट ऐपल के ऐप स्टोर रैंकिंग में टॉप पर है. इसने Nvidia, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गजों की नींद हराम कर दी है, क्योंकि दुनिया भर के अरबपति निवेशकों ने इन कंपनियों के AI में करोड़ों डॉलर का निवेश किया हुआ है. अब ऐसे में अगर डीपसीक दुनियाभर में इनका बाजार खाएगा तो निवेशकों का पैसा डूब सकता है.