बिहार में विजय माल्या सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने वर्ष 2006 के चेक बाउंस के एक मामले में ब्रिटेन चले गए कारोबारी विजय माल्या सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का निर्देश दिया।

विजय माल्या की फाइल फोटो

बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने वर्ष 2006 के चेक बाउंस के एक मामले में ब्रिटेन चले गए कारोबारी विजय माल्या सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का निर्देश दिया।

25 लाख रुपये का चेक हो गया था बाउंस
जिला के बरौनी थाना अंतर्गत तिलरथ गांव निवासी ठेकेदार रंजन कुमार ने माल्या की कंपनी यूबीआई द्वारा केबल तार बिछाने का एक करोड़ 25 लाख रुपये का काम करवाया था, जिसके ऐवज में कंपनी द्वारा उन्हें मात्र 25 लाख रुपये का एक चेक दिया गया, जो बाउंस कर गया।

कई सम्मन के बावजूद नहीं हुए थे हाजिर
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित आनंद ने विजय माल्या और प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक पाल के खिलाफ मामले की सुनवाई करते हुए दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने का निर्देश दिया। अदालत द्वारा इन दोनों के खिलाफ पूर्व में कई सम्मन जारी किए गए पर वे हाजिर नहीं हुए थे।

गौरतलब है कि माल्या भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। उन पर बैंकों का 9400 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?