बिटकॉइन ने लगाई लंबी छलांग, भाव $30,000 के पार, क्या फिर लौटेगी तेजी?

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून 2022 के बाद पहली बार 30,000 डॉलर के पार कर गया. इस साल की शुरुआत के बाद Bitcoin की प्राइस में 80% से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही 2022 से क्रिप्टो रिलेटेड ब्लो-अप्स सीरीज के बाद इसने नुकसान को कुछ कम किया है. हालांकि नवंबर 2021 में अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 50% से ज्यादा नीचे है. तब इसकी वैल्यू 65,000 डॉलर के पार चली गई थी.

बिटकॉइन की कीमत में उछाल

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून 2022 के बाद पहली बार 30,000 डॉलर के पार कर गया. इस साल की शुरुआत के बाद Bitcoin की प्राइस में 80% से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही 2022 से क्रिप्टो रिलेटेड ब्लो-अप्स सीरीज के बाद इसने नुकसान को कुछ कम किया है. हालांकि नवंबर 2021 में अपने ऑल टाइम हाई से ये अभी भी 50% से ज्यादा नीचे है. तब इसकी वैल्यू 65,000 डॉलर के पार चली गई थी.

ये बढ़त बेहद महत्वपूर्ण
क्वांटम इकोनॉमिक्स के CEO माटी ग्रीनस्पैन ने कहा, "टेक्निकल और फंडामेंटल, दोनों कारणों से 30,000 डॉलर की बढ़त बेहद महत्वपूर्ण है. लगातार तीन हफ्ते से रेजिस्टेंस बना आ रहा था और फाइनली यह टूटा है."

उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब हमने टेरा/लूना और थ्री एरो कैपिटल के कोलैप्स के बाद उस स्तर को पार किया है. इसका स्पष्ट मतलब है कि सेल्सियस, FTX और यूएस रेगुलेटरी क्रैकडाउन से इसकी कीमत पूरी तरह ठीक हो गई है."


संघर्ष कर रही क्रिप्टो इंडस्ट्री
जाहिर तौर पर क्रिप्टो इंडस्ट्री अभी भी अत्यधिक जांच का सामना कर रही है. क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस ग्लोबल इंक ने कहा कि उसे सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) से एक नोटिस मिला है, जिसमें इन्फोर्समेंट एक्शन की बात कही गई है.

SEC ने कथित तौर पर सिक्योरिटी रूल्स का उल्लंघन करने के लिए क्रिप्टो मुगल जस्टिन सन पर मुकदमा दायर किया है. ये मेरिट लैक्स यानी योग्यता में कमी का मामला बताया गया है.

वहीं, यूएस कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (US CFTC) ने डेरिवेटिव नियमों के कथित उल्लंघन के लिए Binance के संस्थापक चांगपेंग झाओ और उनके क्रिप्टो एक्सचेंज पर मुकदमा दायर किया है, हालांकि Binance ने कहा है कि वो एजेंसी के कैरेक्टराइजेशन से सहमत नहीं है.

चुनौतियों के बावजूद अट्रैक्टिव ऑप्शन
कई चुनौतियों और नाकामियों के साथ भी, तीन अमेरिकी बैंकों के पतन के बाद पिछले एक महीने में बिटकॉइन की वैल्यू में मजबूती आई है, जिसने बिटकॉइन बुल्स के बीच इसे पुनर्जीवित किया है कि क्रिप्टो ट्रेडिशनल फाइनेंस के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन देता है.

Market Experts का कहना है कि यूएस बैंकिंग में मार्केट एक्सेस लॉस के बाद लिक्विडिटी में 10 महीने के निचले स्तर पर गिरावट कम से कम आंशिक रूप से रिबाउंड प्रोवाइड कर सकती है. लोअर ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ कीमतों में उतार-चढ़ाव ज्यादा ड्रामेटिक लग सकता है.

एफआरएनटी फाइनेंशियल में डेटा और एनालिटिक्स के प्रमुख स्ट्राहिंजा सैविक ने कहा, "ऑर्डर बुक कमजोर हैं और ट्रेडिंग एक्टिविटी डिप्रेस्ड है. इन परिस्थितियों में, यह संभव है कि हम प्राइस एक्शन देखते हैं, जो कि किसी एक कारण से तय करना मुश्किल है."

लेखक NDTV Profit Desk