भाजपा की आर्थिक नीति प्रतिगामी : चिदंबरम

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और उसकी आर्थिक नीति को प्रतिगामी करार दिया।

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और उसकी आर्थिक नीति को प्रतिगामी करार दिया।

चिदंरम ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में कहा, "इसने (भाजपा) ऐसी नीतियां अपनाई हैं, जो भारत के विचार को नष्ट कर देंगी। उनका एक क्रूर आर्थिक मॉडल है।"

चिदंबरम ने बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधारों का विरोध करने के लिए भी भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल की आर्थिक नीति प्रतिगामी है।

चिदंबरम ने कहा कि भाजपा बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश का इस आधार पर विरोध कर रही है कि इससे नौकरियां घटेंगी, जबकि सच्चाई ठीक इसके विपरीत है।

वित्तमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार और विनिवेश कार्यक्रमों का विरोध करने के लिए भी भाजपा पर निशाना साधा।

चिदंबरम ने कहा, "आखिर भाजपा और उसके नेता इन सुधारों का विरोध क्यों कर रहे हैं।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय