एयरलाइंस के बोर्डिंग पास पर दिखेंगे कालाधन योजना के विज्ञापन

राष्ट्रीय स्तर के विज्ञापन अभियान के तहत पहली बार आयकर विभाग ने एयर इंडिया तथा विस्तार सहित सात एयरलाइंस से करार किया है।

फाइल फोटो

राष्ट्रीय स्तर के विज्ञापन अभियान के तहत पहली बार आयकर विभाग ने एयर इंडिया तथा विस्तार सहित सात एयरलाइंस से करार किया है। इस करार के तहत एकबारगी कालाधन अनुपालन खिड़की का विज्ञापन इन एयरलाइंस के बोर्डिंग पास के पीछे की ओर छपा होगा।

विभाग को इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके तहत विभाग सरकारी प्रचार विभाग डीएवीपी की सेवाएं लेगा और चार माह की अनुपालन खिड़की का विज्ञापन करेगा। इस योजना के तहत कालाधन रखने वाले लोग कुल 45 प्रतिशत कर और जुर्माना देकर पाक-साफ हो सकते हैं। इसके अलावा विभाग टाउनहॉल बैठकें भी करेगा।

आयकर विभाग ने आय घोषणा योजना (आईडीएस) 2016 के लिए सात एयरलाइंस से गठजोड़ किया है। इनमें एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार तथा एयर एशिया शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक एयरलाइंस द्वारा जारी किए जाने वाले बोर्डिंग पास के पीछे आईडीएस के बारे में सूचना छपी होगी। आईडीएस के लिए विभाग का कुल बजट 100 करोड़ रुपये है। इसमें से कुछ राशि प्रचार के लिए रखी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि टाउनहॉल बैठकों के दौरान पैम्फलेट की जगह बुकमार्क्‍स जारी किए जाएंगे क्‍योंकि लोग पैम्फलेट को फेंक देते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी कीं गाइडलाइंस
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू