ब्लैकबेरी ने नया स्मार्टफोन पेश किया

ब्लैकबेरी ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन 'जेड 30' पेश किया, जिसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गई है।

ब्लैकबेरी ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन 'जेड 30' पेश किया, जिसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गई है।

यह अगले सप्ताह बाजार में आ जाएगा।

नए डिवाइस में पांच इंच का डिस्प्ले तथा ब्लैकबेरी में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। इसमें दो गीगाबाइट रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है।

डिवाइस में रियर कैमरा आठ मेगापिक्सेल का और फ्रंट फेसिंग कैमरा दो मेगापिक्सेल का है।

कंपनी का दावा है कि नए डिवाइस की बैटरी 25 घंटे तक चलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 NEET-NET ROW: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के DG पद से हटाए गए सुबोध कुमार सिंह, अब ये अफसर संभालेंगे कमान
2 53rd GST Council Meeting: बजट से पहले मिनी बजट! टैक्स डिमांड और जुर्माने पर राहत, इन चीजों पर GST में छूट
3 FMCG सेक्‍टर के लिए 'चमकता सितारा' बना हुआ है ग्रामीण भारत, शहरों में धीमी पड़ी रफ्तार! क्‍या है वजह?
4 NEET, UGC-NET Paper Leak: NTA से कहां हुई गड़बड़ी? जांच के लिए सरकार ने बनाई एक्सपर्ट कमिटी, 2 महीने में देगी रिपोर्ट
5 ITR: इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम पहले से कर लें, रिटर्न भरने के बाद सीधे खाते में आ जाएगा रिफंड