Google AI chatbot Bard की वजह से गूगल को हुआ 120 बिलियन डॉलर का नुकसान

हाल ही में गूगल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard) लॉन्च किया. गूगल ने इसे बेहद जल्दी में लॉन्य किया. यह बात किसी से छिपी नहीं है. गूगल को टक्कर देने के लिए चैटबॉट ChatGBT बाजार में नित नए आयाम हासिल कर रहा है और इसकी पॉपुलेरिटी के चलते गूगल पर काफी दबाव बढ़ गया था कि गूगल भी कुछ ऐसा लेकर आए ताकि वह चैटजीबीटी के सामने एक चुनौती पेश कर सके.

गूगल के अपने चैटबॉट की वजह से हुआ भारी नुकसान

हाल ही में गूगल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard) लॉन्च किया. गूगल ने इसे बेहद जल्दी में लॉन्य किया. यह बात किसी से छिपी नहीं है. गूगल को टक्कर देने के लिए चैटबॉट ChatGBT बाजार में नित नए आयाम हासिल कर रहा है और इसकी पॉपुलेरिटी के चलते गूगल पर काफी दबाव बढ़ गया था कि गूगल भी कुछ ऐसा लेकर आए ताकि वह चैटजीबीटी के सामने एक चुनौती पेश कर सके. 

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड गूगल चैटबॉट बार्ड (Bard) के एक गलत जवाब के चलते गूगल को 120 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया. गूगल के पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के अलावा अन्य कंपनियों को भी बाजार में इसका नुकसान हो रहा है. 

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते गूगल ने अपना नया AI चैटबॉट बार्ड (Bard) लॉन्च किया. यहां पर गूगल ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया था. इसमें (Bard) से सवाल पूछा गया, 'नौ साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की नई खोज के बारे में क्या बताना चाहिए?'

इस पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट Bard ने तीन बिंदुओं में जवाब दिया.  
1. 2023 में JWST ने कई आकाशगंगाओं को चिन्हित किया और उन्हें 'ग्रीन पीस' नाम दिया गया। ये नाम इसलिए दिया गया क्योंकि, वो (आकाशगंगा) काफी छोटे, गोलाकार और हरे रंग के थे. बिल्कुल मटर की तरह. 
2. टेलीस्कोप ने 13 बिलियन पुराने गैलेक्सी की तस्वीर खींची. 
3. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल मिल्की वे के बाहर के ग्रह की पहली तस्वीर लेने में किया गया था.

बार्ड का तीसरा बिंदू गलत निकला. इस गलती को रॉयटर्स ने पकड़ लिया और रॉयटर्स ने जैसे ही इसका खुलासा किया, गूगल की मार्केट वैल्यू गिरने लगी. परिमामस्वरूप लोगों ने गूगल के बार्ड पर सवाल खड़ा कर दिया. जैसे ये खुलासा हुआ गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के साथ साथ अन्य गूगल की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. 

चैटजीबीटी के जवाब में गूगल बार्ड लेकर आया था. Bard का मतलब है ‘वह व्यक्ति जो शायरी या कविता लिख सकता हो यानी कवि हो'. बार्ड का तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जो वीरों और उनके कामों पर छंदों की रचना और पाठ करने में कुशल होता है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस परियोजना की घोषणा की, जिसमें बार्ड को प्रायोगिक संवादी AI सेवा बताया गया है यह उपयोगकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देगा और उनसे बातचीत करेगा.

यह भी पढ़ें - चैट जीपीटी (Chat GPT) इस्तेमाल करने के बाद आप भूल जाएंगे Google, क्या है ये समझें

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?