BMW ने एक्स-1 का नया मॉडल पेश किया, कीमत 28 लाख

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने एसयूवी का शुरुआती संस्करण एक्स-1 पेश किया। दिल्ली शोरूम में इस वाहन की कीमत 27.9 लाख रुपये होगी।

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने एसयूवी का शुरुआती संस्करण एक्स-1 पेश किया। दिल्ली शोरूम में इस वाहन की कीमत 27.9 लाख रुपये होगी।

कंपनी ने वर्ष 2012 के दौरान भारतीय बाजार में 9,375 वाहन बेचे हैं। कंपनी ने कहा कि मुश्किल बाजार स्थितियों में हम नए मॉडल पेश करके और डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाकर अपनी वृद्धि बरकरार रखे हुए हैं।

बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा, इस साल हम देश में एक निश्चित वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए हमने एसयूवी का शुरुआती मॉडल एक्स-1 पेश किया है, जबकि इसी शृंखला का अगला वाहन इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा।

कंपनी का नया वाहन एक्स-1 2000 सीसी की इंजन क्षमता वाला है और यह तीन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 27.9 लाख, जबकि अन्य की कीमत 32.5 लाख रुपये तक होगी। बाजार स्थितियों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के अध्यक्ष फिलिप वॉन सार ने कहा कि हालांकि आर्थिक स्थितियां बहुत अच्छी नहीं हैं, लेकिन हम इस साल ज्यादा वाहन बेचने की उम्मीद कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,200 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
3 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
4 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत