बीएनपी ने भारत की जीडीपी का अनुमान घटाकर 3.7 प्रतिशत किया

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया। उसने कहा कि देश की ‘वृहद आर्थिक परिस्थितियां’ तेजी से संकट की तरफ बढ़ रही हैं।

वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया। उसने कहा कि देश की ‘वृहद आर्थिक परिस्थितियां’ तेजी से संकट की तरफ बढ़ रही हैं।

इससे पहले बीएनपी परिबा ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

पूंजीगत खर्च के लिए मांग और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का हवाला देते हुए बीएनपी ने कहा कि अर्थव्यवस्था ‘अनियंत्रित गिरावट’ की ओर बढ़ रही है क्योंकि रुपया में जारी गिरावट, ऊर्जा की बढ़ती लागत, सख्त वित्तीय स्थितियों व नीतिगत भ्रम के चलते कारोबारी भरोसा टूट चुका है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: SC का PM मोदी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार, 6 साल के चुनावी प्रतिबंध की थी मांग
3 अमेरिका के चुनावी चक्कर में फंसा चीन! बाइडेन EVs, सेमीकंडक्‍टर्स समेत ढेरों सामानों पर लगाएंगे इंपोर्ट ड्यूटी
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी